संदेश

फोटोग्राफर एसोसिएशन के लिए देवेंद्र अध्यक्ष व जयवीर सचिव मनोनीत

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  फोटोग्राफर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सन्तोष सकलानी  की अध्यक्षता में  फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तरकाशी की एक बैठक आहुत  हुई जिसमें संगठन की नई कार्यकारणी का गठन को लेकर विस्तार पूर्वक  चर्चा हुई  जिसमें सर्व सम्मति से  अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह महर ,  सचिव जयवीर सिंह चौहान तथा ,कोषाध्यक्ष पद पर जगन्नाथ सेमवाल  व सोशल मीडिया प्रभारी के लिए गणेश सेमवाल नाम पर मूहर लगाई      बैठक में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न जगहो पर काम करने वाले फोटोग्राफरों प्रतिभाग किया  बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा फोटोग्राफरों के हितो में अच्छा काम करने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई ।                     बैठक में पुर्व सचिव दिनेश नौटियाल,  नवीन रतूड़ी, दिनेश नौटियाल, कविंद्र बिष्ट, हेम पाल, मदन मोहन, राजपाल पवार  आदि मौजूद रहे ।

एसडीएम शालिनी नेगी ने श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के रजिस्टार से दूरभाष पर बात कर छात्रों के गुस्से को किया शान्त , 2 घंटे से तालाबंदी कर धरने पर बैठे थे छात्र

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र-छात्राए लंबे समय से श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग-अलग मामलों में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर पीजी कॉलेज के प्राचार्य, जिलाधिकारी तथा श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी  के उच्च अधिकारियों के साथ पत्राचार कर चुके हैं किंतु यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्र हितों में कोई फैसला न लेकर के छात्रों की बातों को अनसुना किया है यह कहना है पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र नेताओं का छात्र नेताओं का कहना है कि श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी छात्रों की बातों को अनदेखा कर रही है जिस कारण सैकड़ो छात्रों का भविष्य आधर में लटक सकता है। जिसको लेकर के शनिवार को पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के  सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में तालाबंदी कर महाविद्यालय में कार्य बाधित किया है और मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए जिनमें से कुछ छात्र महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन की तीसरी मंजिल पर चढ़कर श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया ।      यह प्रक्रिया दो-तीन घंटो तक चली म...

भटवाड़ी से ममता पंवार व डुण्डा से राजदीप परमार ने अपनी पूरी कैबिनेट सहित .ली ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी  ।  विकासखंड भटवाड़ी तथा  डुण्डा के नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं सदस्य क्षेत्र पंचायतो ने अपनी पद और गोपनीयता की शपथ ली । शपथ ग्रहण समारोह में वर्तमान विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण,राज्य मंत्री खजान दास, जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,भाजपा जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान आदि शामिल हुए     भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख पद पर ममता पंवार ने कलेक्ट्रेट परिसर  स्थित ऑडिटोरियम में अपनी पूरी कैबिनेट सहित पद और गोपनीयता की शपथ ली वहीं कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक सभागार पटवारी में अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली । वहीं दूसरी ओर ब्लॉक प्रमुख डुण्डा पद के लिए राजदीप परमार ने अपनी पूरी कैबिनेट सहित विकासखंड डुण्डा सभागार में रुपथ ली दोनों ही कार्यक्रमों में जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रतिनिधियों ने प्रतिभा कर सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं भेंट की।  ब्लॉक प्रमुख भरवाड़ी ममता पंवार  अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पवार ने शपथ ग्रहण मे शामिल हुए सभी लोगों ...

भटवाड़ी विकासखंड के 42 व डुण्डा विकासखंड के 103 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिलाई उनके पद और गोपनीयता की शपथ

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी i  विकासखंड भटवाड़ी के 42 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने अपने पद एवंगोपनीयता की शपथ ली वहीं दूसरी ओर डुण्डा विकासखंड में  103 ग्राम प्रधानों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जल्दी ही यह सभी ग्राम प्रधान अपनी अपनी ग्राम सभा में विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे ।        आपको बता दें विकासखंड भटवाड़ी तक पहुंचने वाला गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण दो अलग-अलग स्थान पर ग्राम प्रधानों ने शपथ ली विकासखंड सभागार में 25 ग्राम प्रधानों को वीडियो डॉ अमित ममगाई तथा विकास भवन सभागार में एपीडी रमेश आर्य ने 17 ग्राम प्रधानों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई  वीडियो डॉ अमित ममगाई ने बताया कि विकासखंड पटवारी तक पहुंचने वाला गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  अवरुद्ध होने के कारण अधिकतर ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए है । विकासखंड भटवाड़ी में 44 ग्राम सभाएं ऐसी हैं जहां पर अभी वार्ड सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया है जल्द ही मुख्य निर्वचन अधिकारी के दिश निर्देशो के अनुस...

जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित

चित्र
राजेश खूड़ी  उत्तरकाशी ।  सीएमओ डॉ. बी.एस. रावत एवं सीएमएस  डॉ. पी.एस. पोखरियाल की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जोशियाडा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में कुल 21 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं, 40 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कर भविष्य में रक्तदान करने का संकल्प लिया। यह पहल न केवल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाएगी बल्कि आपात स्थिति में ज़रूरतमंद मरीजों की जान बचाने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद मरीज के जीवन को बचा सकता है। आज इस शिविर में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।” इसी कड़ी में प्रमुख अधीक्षक डॉ. पी.एस. पोखरियाल ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “रक्तदान शिविर से जिला अस्पताल के रक्त भंडार को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। इस तरह के शिविर स...

उत्तरकाशी : गंगा स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत मिशन का असली सिपाही है जोशियाड़ा का पूरण लाल

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी  ।   गंगा स्वच्छता के प्रति यदि सच्ची श्रद्धा और निस्वार्थ  भाव देखना हो तो उत्तरकाशी शहर के  जोशियाड़ा कस्वे मैं रहने वाले पूरण लाल को जाकर देखना होगा पूरण लाल उत्तरकाशी शहर के मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पड़े हुए प्लास्टिक को उठाकर उसे  सही जगह पर रीसाइक्लिंग करने को रखते है ताकि शहर के अंदर धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों में प्लास्टिक की गंदगी न फैल सके ।           आपको बता दें जोशियाड़ा कस्बे में रहने वाला पूरण लाल ना तो कोई सफाई कर्मी है और ना ही कोई चिर परिचित चेहरा, साधरणसा दिखने वाला व्यक्तित्व जिसके मन मे शहर की धार्मिकता की चिन्ता और फेलते प्लास्टिक के प्रति संवेदनशीलता तथा गंगा स्वच्छता के प्रति गहरा चितन,यही सारी बाते इनकी धार्मिक सोच को दर्शाती है । गंगोत्री मेल की नजर इस साधारण से दिखने वाले व्यक्ति पर पड़ी तो पहली बार देखने मे  लगा कि यह व्यक्ति कूड़ा बीनने वाला है । दूसरी बार देखा तो भी  एसा ही लगा जब बार बार इन्हे कभी मन्दिर मे सफाई करते हुए तो कभी झूल...

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सेमिनार आयोजित, वरिष्ठ नागरिकों के हितों को लेकर विचार विमर्श

चित्र
राजेश रतूड़ी   उत्तरकाशी ।  जिला सभागार उत्तरकाशी में आयोजित वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय व दूरदराज क्षेत्र से भारी संख्या में  प्रबुद्ध जन, वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभा किया  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी ने सम्मिलित होना था कारण जो भी रहा हो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो  पाने से कार्यक्रम में  आए वरिष्ठ नागरिक मायूस हुए ।       पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जिला सभागार उत्तरकाशी में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता 91 वर्षीय वयोवृद्ध प्रसिद्ध समाजसेवी हरि सिह राणा के अलावा सेवानिवृत्ति पेंशनर समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह पवार ने की तथा कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्ति पेंशन समिति के महासचिव एन एस रावत ने किया । कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों से सेवानिवृत्ति  कर्मचारियों के अलावा ...