संदेश

उत्तरकाशी : गंगा स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत मिशन का असली सिपाही है जोशियाड़ा का पूरण लाल

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी  ।   गंगा स्वच्छता के प्रति यदि सच्ची श्रद्धा और निस्वार्थ  भाव देखना हो तो उत्तरकाशी शहर के  जोशियाड़ा कस्वे मैं रहने वाले पूरण लाल को जाकर देखना होगा पूरण लाल उत्तरकाशी शहर के मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पड़े हुए प्लास्टिक को उठाकर उसे  सही जगह पर रीसाइक्लिंग करने को रखते है ताकि शहर के अंदर धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों में प्लास्टिक की गंदगी न फैल सके ।           आपको बता दें जोशियाड़ा कस्बे में रहने वाला पूरण लाल ना तो कोई सफाई कर्मी है और ना ही कोई चिर परिचित चेहरा, साधरणसा दिखने वाला व्यक्तित्व जिसके मन मे शहर की धार्मिकता की चिन्ता और फेलते प्लास्टिक के प्रति संवेदनशीलता तथा गंगा स्वच्छता के प्रति गहरा चितन,यही सारी बाते इनकी धार्मिक सोच को दर्शाती है । गंगोत्री मेल की नजर इस साधारण से दिखने वाले व्यक्ति पर पड़ी तो पहली बार देखने मे  लगा कि यह व्यक्ति कूड़ा बीनने वाला है । दूसरी बार देखा तो भी  एसा ही लगा जब बार बार इन्हे कभी मन्दिर मे सफाई करते हुए तो कभी झूल...

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सेमिनार आयोजित, वरिष्ठ नागरिकों के हितों को लेकर विचार विमर्श

चित्र
राजेश रतूड़ी   उत्तरकाशी ।  जिला सभागार उत्तरकाशी में आयोजित वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय व दूरदराज क्षेत्र से भारी संख्या में  प्रबुद्ध जन, वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभा किया  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी ने सम्मिलित होना था कारण जो भी रहा हो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो  पाने से कार्यक्रम में  आए वरिष्ठ नागरिक मायूस हुए ।       पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जिला सभागार उत्तरकाशी में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता 91 वर्षीय वयोवृद्ध प्रसिद्ध समाजसेवी हरि सिह राणा के अलावा सेवानिवृत्ति पेंशनर समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह पवार ने की तथा कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्ति पेंशन समिति के महासचिव एन एस रावत ने किया । कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों से सेवानिवृत्ति  कर्मचारियों के अलावा ...

उत्तरकाशी में गंगा तट पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने धराली आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शांति पाठ कर श्रद्धांजलि दी ।

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी । । देवभूमि ब्राह्मण समाज उत्तरकाशी के द्वारा विगत 5 अगस्त 2025 को धाराली मैं आई आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए पंजाब सिंध क्षेत्र गंगा तट पर गंगा आरती के साथ साथ शांति पाठ एवं विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ का आयोजन किया तथा उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गयी । प्रार्थना सभा के दौरान सभी ने एक स्वर में मिलकर शिव नगरी उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी बनाने के लिए भी अपनी संकल्प लिया । तथा मुख्यालय में बहुत जल्द ही एक  ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने की बात देवभूमि ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बुद्धि प्रसाद नौटियाल ने बतायी । उन्होने बताया कि ब्राह्मण समाज उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करने व  उत्तरकाशी का धार्मिक महत्व बनाए रखने के लिए हमेशा से अपना योगदान दिया है । सभी ने मिलकर भगवान से प्रार्थना की  कि  जनपद में  इस तरह की भयंकर देवीय  आपदा  फिर कभी ना आए।  बाह्मण समाज के लोगो ने सभी  लोगों से धराली गँव के बेघर हुए ग्रामीणो की मदत करने की अपील की है ।  इस अवसर पर अतुल भट्ट पंडित दिवाकर मैथान...

मल्ला गांव के ग्रामीण 6 माह से भालू की दहशत में जीने को मजबूर, भालू को पकड़ने में वन विभाग नाकामयाब

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी  । विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत मल्ला . गांव में विगत 6 माह से ग्रामीण  भालू के दहशत के साए में जीने  को मजबूर है हर समय भालू के हमले की दहशत में ग्रामीणों का जीना हुआ दूभर वन विभाग भालू को पकड़ने में नाकामयाब ।  आपको बता दें मल्ला गांव के ऊपर खेतों की तरफ विगत 6 माह से भालू की चहल कदमी खुलेआम देखी जा रही है जिस कारण मल्ला गांव के ग्रामीण ना तो अपने खेतों मैं काम करने जा पा रहे हैं और ना ही अपने मवेशियों को जंगल में चरान चुंगान को  भेज पा रहे हैं मल्ला गांव के ग्रामीण व उनके मवेशी कैद होकर रह गए हैं ।  मल्ला गांव की प्रधान जलमा  देवी ने 11 अगस्त को डीएफओ उत्तरकाशी को लिखित शिकायती पत्र देकर भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है । किंतु आज 6 दिन पूरे होने को है वन विभाग का टकनौर रेंज भालु को काबू करने में नाकामयाब साबित हो रहा है । जिस कारण मल्ला गांव के ग्रामीण रात दिन दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हो रखे हैं । सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों के ...

उत्तरकाशी के गोपाल मंदिर में धूमधाम से मनाई जा रही है श्री कृष्ण जन्माष्टमी

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तरकाशी के गोपाल मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लग रहा मुरली मनोहर की एक झलक पाने के लिए भक्त लंबी लंबी कतार में अपनी बारी आने का इंतजार करते खड़े रहे ।   गोपाल मंदिर के महंत ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना चल रही है मंदिर में प्रातः कालीन आरती के पश्चात हवन से देवताओं को आहुति दी गई तथा रात को विशेष स्नान के बिहारी जी की मूर्ति को विशेष पोशाक से सजाया जायेगा जिसके लिए मंदिर समिति के द्वारा तैयारियां पूर्ण रूप से की जा चुकी है। रात्रि को 8:00 बजे से 12:00 बजे तक  भजन कीर्तन का आयोजन होगा ठीक 12:00 बजे बिहारी जी की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा ।

जिला अस्पताल उत्तरकाशी में दुर्लभ चिकित्सकीय स्थिति में सुरक्षित प्रसव कराने पर सीएमस्स .डा. प्रेम पोखरियाल ने की सराहना

चित्र
राजेश रतूड़ी   उत्तरकाशी ।  उत्तरकाशी जिला महिला चिकित्सालय को रेफर सेंटर समझने वालों को यह बता दें कि वर्तमान समय में महिला चिकित्सालय में दुर्लभ प्रसव  कराए जा रहे हैं । जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार सुबह एक अत्यंत दुर्लभ चिकित्सकीय स्थिति में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराकर चिकित्सकों और नर्सिंग अधिकारीयों ने चिकित्सा सेवा में सराहनीय सफलता हासिल की है तथा महिला चिकित्सालय को रेफर सेंटर कहने वालों के मुंह पर भी ताले लगवा दिए हैं यदि हमेशा सब कुछ ऐसा ही चला रहे निश्चित तौर पर उत्तरकाशी की जनता का भरोसा जिले के चिकित्सकों पर कायम होगा ।  आपको बता दें कि ग्राम बधाँण, विकासखंड चिन्यालीसौड़ निवासी  अम्बिका देवी (उम्र 25 वर्ष), पत्नी  पारस रमोला, प्रसव पीड़ा की शिकायत के साथ सुबह जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती हुईं थी। प्रारंभिक जांच के बाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शमा आफरीन ने अल्ट्रासाउंड जांच की, जिसमें पाया गया कि मरीज Diphylous Uterus से पीड़ित हैं, जिसमें गर्भाशय का सामान्य विकास न होकर वह दो भागों में विभाजित रहता है! ज...

सुधीश पंवार पहुंचाएंगे कांग्रेस की रीति नीति को उत्तराखंड के हर युवाओं तक , प्रदेश महासचिव नियुक्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी।    भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने संगठनात्मक मजबूती और युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड के ऊर्जावान युवा नेता सुधीश पंवार को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।  उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और इसे युवाओं की राजनीति में नई ऊर्जा का संकेत माना जा रहा है। सुधीश पंवार इससे पहले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में भी सफल कार्यकाल निभा चुके हैं। नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए श्री पंवार ने कहा कि "वरिष्ठ नेतृत्व ने जो सम्मान और विश्वास मुझे दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। संगठन के लक्ष्यों को पूरा करने और जन-जन तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुँचाने के लिए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करता रहूँगा।"