उत्तरकाशी : गंगा स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत मिशन का असली सिपाही है जोशियाड़ा का पूरण लाल
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी । गंगा स्वच्छता के प्रति यदि सच्ची श्रद्धा और निस्वार्थ भाव देखना हो तो उत्तरकाशी शहर के जोशियाड़ा कस्वे मैं रहने वाले पूरण लाल को जाकर देखना होगा पूरण लाल उत्तरकाशी शहर के मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पड़े हुए प्लास्टिक को उठाकर उसे सही जगह पर रीसाइक्लिंग करने को रखते है ताकि शहर के अंदर धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों में प्लास्टिक की गंदगी न फैल सके । आपको बता दें जोशियाड़ा कस्बे में रहने वाला पूरण लाल ना तो कोई सफाई कर्मी है और ना ही कोई चिर परिचित चेहरा, साधरणसा दिखने वाला व्यक्तित्व जिसके मन मे शहर की धार्मिकता की चिन्ता और फेलते प्लास्टिक के प्रति संवेदनशीलता तथा गंगा स्वच्छता के प्रति गहरा चितन,यही सारी बाते इनकी धार्मिक सोच को दर्शाती है । गंगोत्री मेल की नजर इस साधारण से दिखने वाले व्यक्ति पर पड़ी तो पहली बार देखने मे लगा कि यह व्यक्ति कूड़ा बीनने वाला है । दूसरी बार देखा तो भी एसा ही लगा जब बार बार इन्हे कभी मन्दिर मे सफाई करते हुए तो कभी झूल...