जनसेवा मेरा लक्ष्य, राजनीति केवल नाल्ड कठूड़ की जनता तक पहुँचने का एक माध्यम : दलबीर रावत
गंगोत्री मेल ब्यूरो पत्रकार वार्ता 6169 मतदाताओं वाली वार्ड नंबर 3 सालू सीट पर दलबीर रावत अपनी जीत का दवा पक्का कर रहे हैं उनका कहना है कि नाल्ड कठूड क्षेत्र का उत्तराखंड बनने के 24 साल बाद भी आज भी विकास अवरुद्ध है। इस सीट से जो भी जीत कर जाता है किसी ने भी नाल्ड कढूड़ क्षेत्र का विकास करने के बारे में नहीं सोचा है इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य व कनेक्टिविटी से कई गँव अज भी वंचित है । इस बात को लेकर अब क्षेत्र के लोग खूब समझ रहे है इन्ही सभी विकासवादी सोच को लेकर मे मैदान मे उत्तरा हूँ मुझे पूरा विश्वास है कि नाल्ड कढूड़ की जनता मुझे भारी मतो से जिता कर जिला पंचायत के सदन मे भेजेगी । दलवीर रावत ने बताया कि "मैं राजनीति को मैंने क्षेत्र की जनता की सेवा करने का एक माध्यम चुना है । राजनीति तो केवल वो रास्ता है जिससे मैं आपके दरवाज़े तक न्याय, योजनाएं और उम्मीद पहुंचा सकूं। आज मे प्रबल दावेदार के रूप में उमरा हूँ जनसंपर्क अभियान लोगों के दिलों को छू रहा है — क्योंकि यह कहानी एक आम इंसान की है, जो अब सबके लिए कुछ खास करना चाहत...