गंगोत्री धाम में दो दिनों से जलापूर्ति ठप्प, बूंद बूंद पानी को तरसे कावड़िये

संजय सेमवाल
गंगोती धाम ।  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में विगत दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प होने के कारण धाम में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सुध लेने वाला कोई नहीं है ।
     आपको बता दें वर्तमान समय में कावड़ यात्रा जोरों पर चल रही है जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में कावड़िए गंगोत्री धाम में जल भरने पहुंच रहे हैं किंतु गंगोत्री धाम मैं पानी की आपूर्ति ठप्प होने के कारण होटल मालिक, ढाबा मालिक तथा गंगोत्री धाम में रहने वाले साधु सन्यासियो के आश्रमों में रहने वाले लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है । गंगोत्री धाम में यात्रा काल शुरू होने से पहले हर वर्ष  जल संस्थान के द्वारा लाखों रुपए की लागत से पेयजल आपूर्ति को लेकर पाइपलाइन बिछायी जाती है तथा पानी की स्टोरेज को लेकर  टैंक भी बनाए जाते हैं। किंतु बरसात आते ही जल संस्थान की  योजनाओं की धरातल पर कैसी स्थिति है इसकी पोल खुल जाती है जल संस्थान विभाग ने गंगोत्री धाम मैं पेयजल आपूर्ति को लेकर कोई ठोस योजना आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई है । गंगोत्री धाम से तीर्थ पुरोहित सूरत सेमवाल ने सोशल मीडिया पर गंगोत्री धाम में जल संस्थान के द्वारा किए गए काम व कावड़ यात्रियों को होने वाली परेशानियों को लेकर वीडियो सझा की है। जल संस्थान विभाग की कार्यशैली को लेकर गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितो, साधुओ व अन्य लोगों मे रोष व्याप्त है ।
 कारण जानने को लेकर ईई जल संस्थान व जेई जल संस्थान के मोबाइल नंबरों पर फोन लगाया किंतु किसी ने भी उठाने की जरूरत नहीं समझी जिससे अंदाज़ लगाया कठिन नहीं होगा कि विभागीय अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनने और समझने के  लिए कितने सजग हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन