जनसेवा मेरा लक्ष्य, राजनीति केवल नाल्ड कठूड़ की जनता तक पहुँचने का एक माध्यम : दलबीर रावत
पत्रकार वार्ता
6169 मतदाताओं वाली वार्ड नंबर 3 सालू सीट पर दलबीर रावत अपनी जीत का दवा पक्का कर रहे हैं उनका कहना है कि नाल्ड कठूड क्षेत्र का उत्तराखंड बनने के 24 साल बाद भी आज भी विकास अवरुद्ध है। इस सीट से जो भी जीत कर जाता है किसी ने भी नाल्ड कढूड़ क्षेत्र का विकास करने के बारे में नहीं सोचा है इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य व कनेक्टिविटी से कई गँव अज भी वंचित है । इस बात को लेकर अब क्षेत्र के लोग खूब समझ रहे है इन्ही सभी विकासवादी सोच को लेकर मे मैदान मे उत्तरा हूँ मुझे पूरा विश्वास है कि नाल्ड कढूड़ की जनता मुझे भारी मतो से जिता कर जिला पंचायत के सदन मे भेजेगी । दलवीर रावत ने बताया कि
"मैं राजनीति को मैंने क्षेत्र की जनता की सेवा करने का एक माध्यम चुना है । राजनीति तो केवल वो रास्ता है जिससे मैं आपके दरवाज़े तक न्याय, योजनाएं और उम्मीद पहुंचा सकूं।
आज मे प्रबल दावेदार के रूप में उमरा हूँ जनसंपर्क अभियान लोगों के दिलों को छू रहा है — क्योंकि यह कहानी एक आम इंसान की है, जो अब सबके लिए कुछ खास करना चाहता है।
मे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के ग्राम सिरोर के एक बेहद साधारण परिवार में जन्मा हूँ बचपन संघर्षों से भरा रहा है। उनके पिताजी श्री भारत सिंह रावत बकरियां चराकर परिवार का पेट पालते थे। गरीबी का दौर इतना कठिन था कि मेरी औपचारिक शिक्षा अधिक नहीं हो सकी, लेकिन मेरे अन्दर कुछ कर गुजरने की चाह हिलोरे मार रही थी कि मैंने संघर्षों की पाठशाला से जीना सीखा है ।
अपने सपनों को साकार करने के लिए मेने देश की राजधानी दिल्ली का रुख किया, जहां पर कंप्यूटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग, हार्डवेयर, मेकैनिकल और माउंटेनियरिंग जैसे व्यावसायिक कोर्स पूरे किए। वर्षों की मेहनत और लगन से मेने खुद को निखारा और लद्दाख जैसे कठिन क्षेत्रों में होटल उद्योग में काम करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण किया।
15 वर्षों की मेहनत के बाद मेने उत्तराखंड लौटकर "अपेक्षा एडवेंचर" नाम से एक छोटी सी पर्यटन सेवा शुरू की, जिससे न केवल स्वरोजगार का मार्ग अपनाया, बल्कि उत्तराखंड के बुग्यालों, चोटियों और स्थानीय संस्कृति को सैलानियों तक पहुँचाया।
*अब जनसेवा की ओर एक कदम*
अपने जीवन के संघर्षों को देखकर और सरकारी योजनाओं के आम नागरिकों तक न पहुँच पाने की पीड़ा को महसूस करते हुए, दलवीर रावत ने 2024 में जिला पंचायत सदस्य (वार्ड नंबर-3, शालू - नाल्ड कठूड़ क्षेत्र) के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। उनका उद्देश्य स्पष्ट है — हर गरीब, हर वंचित, हर परिवार तक उनके हक की योजनाएं पहुंचाना।
मुख्य संकल्प
🔹 स्वरोजगार को बढ़ावा देना
🔹 प्रशासन में पारदर्शिता लाना
🔹 हर जरूरतमंद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना
🔹 सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें