धराली सीट से उम्मीदवार नीलम चौहान का जनसंपर्क अभियान जोरों पर
6601 मतदाताओं वाली वार्ड 1 धारली सीट पर पांच महिला उम्मीदवार मैदान में है । जिनमें से नीलम चौहान भी मैदान में मजबूती से खड़ी है जिन्हें विभिन्न गांवो से अपार जन समर्थन मिल रहा है यह कहना है निवर्तमान ज्येष्ट प्रमुख मनोज रावत का उन्होंने बताया कि श्रीमती चौहान के पति सुदर्शन चौहान विगत 27 सालों से क्षेत्र में राजनीति कर रहे हैं। जिन्होंने कई जनादोलनो में प्रतिभाग कर क्षेत्र की सेवा की है । उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान सुदर्शन चौहान धराली सीट से लंबे समय से दावेदारी कर तैयारी कर रहे थे सीट आरक्षित होने के कारण उनके सभी समर्थकों ने इस सीट पर उनकी पत्नी को मैदान में उतरने को कहा है । उनका कहना है कि श्रीमती चौहान को टकनौर क्षेत्र के सभी गांव से अपार समर्थन मिल रहा है जिस कारण इनकी जीत पक्की मानी जा रही है।
बुधवार को श्रीमती चौहान ने भटवाड़ी मुख्यालय में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा है इसके अलावा श्रीमती चौहान का जत्था भटवाड़ी के भास्केश्वर महादेव मंदिर की कलश यात्रा में शामिल हुआ मंदिर में पूजा अर्चना की पश्चात भटवाड़ी गांव, बाजार व आसपास के क्षेत्र में वृहत जनसंपर्क अभियान चलाया पूर्व प्रधान सुदर्शन चौहान ने बताया कि टकनौर क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी टकनौर क्षेत्र के कई गांव आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं टकनौर क्षेत्र के प्रत्येक गांव की समस्याओ का निस्तारण करना ही हमारा लक्ष्य होगा इसी संकल्प के साथ उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपने वोट की ताकत देखकर विजय बनाए जाने की अपील की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें