विश्व युवा कौशल दिवस पखवाड़े का आयोजन

गंगोत्री मेल ब्यूरो 
 उत्तरकाशी । कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान उत्तरकाशी के द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया । यह आयोजन  15 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक संस्थान के विभिन्न सेंटरों में मे किया जाएगा इस साप्ताहिक कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम के दौरान रैली पेंटिंग डिबेट कार्यक्रम युवाओं के साथ  सेल्फी बूथ युवाओं के कौशल एवं रोजगार को लेकर  कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
संस्थान के निदेशक संदीप गोयल ने  कार्यक्रम मे युवाओं को आत्मनिर्भर बननेके गुर सिखाए कि किस तरह से युवा अपने तथा अन्य लोगों को रोजगार प्रदान कर सकता हैं  साथ ही उन्होंने बताया  कि अपने कौशल को विकसित करने के लिए निरंतर अभ्यास करना चाहिए उन्होंने कहा कि कौशल विकास बदलते कार्य वातावरण के अनुकूल रोजगार क्षमता को बढ़ाने और उनके आजीविका लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है यह उत्पादकता एवं सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने में कौशल विकास की भूमिका पर विशेष बल देता है साथ ही प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को मनाया जाने वाला विश्व युवा कौशल दिवस दुनिया भर में युवाओं के विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने मैं महत्वपूर्ण भुमिका निभाता है। 
कार्यक्रम के दौरप  जगरोशन सिंह पवार  प्रमोद नोटियाल  शिवानी नोटियाल सोनम पवार आरती नौटियाल राखी पवार एवं प्रशिक्षणरत छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार