वार्ड संख्या 13 गमरी मेहर गांव सीट पर जीत को लेकर इंद्रमणि नौटियाल का दावा
गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी l उत्तरकाशी जिले की जिला पंचायत सीट वार्ड संख्या 13 गमरी मेहर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ है यहां का विकास लंबे समय से अवरुद्ध है किसी भी नेता ने इस क्षेत्र के विकास के लिए नहीं सोचा जीतने के बाद जनता की सुध तक नहीं ली किसी ने इस बार क्षेत्र से इंद्रमणि नौटियाल के चुनावी मैदान में उतरने से क्षेत्र के लोगों में विकास को लेकर एक आज जगी है ।
चुनाव चिन्ह आवंटन होते ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है वार्ड संख्या 13 इस सीट से युवा उम्मीदवार इंद्रमणि नौटियाल पूर्व में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक महामंत्री पद पर रहने के अलावा यूकेडी के भी पदाधिकारी रह चुके हैं इसके बाद कांग्रेस पार्टी में जिला स्तर पर संगठन मंत्री का दायित्व भी निभाया है । संगठन मंत्री और जिला महामंत्री इंद्रमणि नौटियाल छात्र जीवन से ही अपने क्षेत्र के लिए संघर्ष करते रहे हैं पत्रकारो से रूबरू होकर उन्होंने बताया की गवरी क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर कई बार धरने प्रदर्शन करने के साथ ही सड़क निर्माण की स्वीकृति की फाइलों को लेकर ब्लॉक,जिला और शासन स्तर तक कईबार जाते रहे हैं जिसमें चमियारी उलन मोटर मार्ग की 7 किलोमीटर की सड़क की स्वीकृति अभी भी शासन में लंबित पड़ी है जिसके .लिए लड़ाई लड़नी है । इसके अलावा पीपल खंड गमरी जयपुर रोहतक मोटर मार्ग का प्रपोज भी शासन स्तर पर भेज दिया गया है । इंद्रमणि नौटियाल ने बताया कि उनके इलाके में जमीन बेहद उपजाऊ है किंतु जंगली जानवरों के आतंक से गांव में फसलों से पैदावार लेना बेहद मुश्किल हो गया है। चुनाव जीतने के बाद वह प्रत्येक गांव से जंगली जानवरों को खेतों से दूर रखने के लिए एक-एक व्यक्ति की तैनाती करवाएंगे के साथ साथ खेतों की घेरवाड़ की योजना के लिए भी योजना तैयार करेगे । पलायन की मार झेल रहे गांव में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। उलन गांव में पशुपालन का कार्य बेहतर ढंग से चल रहा है किंतु सड़क न होने की वजह से इसका पूरा लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है । इंद्रमणि नौटियाल कहते हैं कि उलन से मुखेम पैदल ट्रैकिंग मार्ग पर्यटकों के लिए बेहतरीन ट्रैक हो सकता है । इसके बाद इन गांव में होमस्टे बनाकर स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा । क्षेत् के मतदाताओं की नाव टटोली तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह इलाका अब तक नेतृत्व विहीन रहा है कोई भी प्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद गांव की सुध लेने नहीं आता है । वार्ड संख्या 13 मुख्य रूप से भौगोलिक दृष्टि से दो भागों में बटा है जिसमें पूर्वी सीट से दो प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि दूसरी पश्चिम सीट से पांच प्रत्याशी मैदान में है ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि यह पहली बार है जबकि पूर्वी सीट से कोई प्रत्याशी सीधे तौर पर मैदान में है गौरतलब है कि पूर्वी सीट में मतदाताओं का पलड़ा भारी है इस आधार पर इंद्रमणि नौटियाल अपनी जीत के प्रति सुनिश्चित नजर आ रहे हैं इसके बावजूद भी वह घर आंगन खेत जहां भी कोई मतदाता नजर आ रहा है उन्हें पूरी तरह से चुनाव का गणित समझा रहे हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि 28 जुलाई को मतदाताओं का रुझान किस करवट बैठता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें