प्रेस क्लब उत्तरकाशी की पहलीे कोर कमेटी की बैठक संपन्न , कई मुद्दों पर हुई चर्चा
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी । उत्तरकाशी मुख्यालय में नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में उठी पत्रकार हितों की गूंज, लोकतंत्र और जनहित की बुलंद आवाज़ बनी प्रेस उत्तरकाशी की फिजाओं में आज पत्रकारिता के जज़्बे की नई बयार बह रही है! प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने अपनी पहली औपचारिक बैठक में न केवल जिम्मेदारियों का बंटवारा किया, बल्कि पत्रकारिता के मिशन को लोकतंत्र की रीढ़ बनाने का संकल्प भी दोहराया। इसी दौरान एक चेहरे पर सबसे ज्यादा रोशनी पड़ी — शंकर सिंह गोसाई, जिन्हें बीडीसी सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर फूल-मालाओं से लादकर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। उत्तरकाशी प्रेस क्लब की नई टीम ने जैसे ही कमान संभाली, पत्रकार हित और जनहित की आवाज़ और बुलंद करने की रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रतूड़ी ने नई कार्यकारिणी की ऑनलाइन अपलोडिंग समेत सभी जिम्मेदारियों का बारीकी से बंटवारा किया। प्रेस क्लब संरक्षक गिरीश गैरोला ने बैठक में सुझाव रखा कि कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों के बैठने के लिए अलग कक्षा होनी चाहि...