संदेश

प्रेस क्लब उत्तरकाशी की पहलीे कोर कमेटी की बैठक संपन्न , कई मुद्दों पर हुई चर्चा

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी ।  उत्तरकाशी   मुख्यालय में नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में उठी पत्रकार हितों की गूंज, लोकतंत्र और जनहित की बुलंद आवाज़ बनी प्रेस  उत्तरकाशी की फिजाओं में आज पत्रकारिता के जज़्बे की नई बयार बह रही है! प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने अपनी पहली औपचारिक बैठक में न केवल जिम्मेदारियों का बंटवारा किया, बल्कि पत्रकारिता के मिशन को लोकतंत्र की रीढ़ बनाने का संकल्प भी दोहराया। इसी दौरान एक चेहरे पर सबसे ज्यादा रोशनी पड़ी — शंकर सिंह गोसाई, जिन्हें बीडीसी सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर फूल-मालाओं से लादकर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। उत्तरकाशी प्रेस क्लब की नई टीम ने जैसे ही कमान संभाली, पत्रकार हित और जनहित की आवाज़ और बुलंद करने की रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रतूड़ी ने नई कार्यकारिणी की ऑनलाइन अपलोडिंग समेत सभी जिम्मेदारियों का बारीकी से बंटवारा किया। प्रेस क्लब संरक्षक गिरीश गैरोला ने बैठक में सुझाव रखा कि कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों के बैठने के लिए अलग कक्षा होनी चाहि...

उत्तरकाशी: पत्रकार शंकर गुसाईं चुने गए निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रेस क्लब और डीएम ने दी बधाई

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी ।  उत्तरकाशी जिले के विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सीट बोगाड़ी, मस्ताड़ी, व साड़ग गावों से ग्रामीणो ने शंकर सिंह गुसाई को  निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना है। उत्तरकाशी के पहाड़ों में आज हर जुबां पर एक ही नाम है शंकर सिंह गोसाई। लंबे वक्त से पत्रकारिता की मशाल थामे शंकर सिंह अब लोकतंत्र की चौखट पर कदम रख चुके हैं। भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम सभा साडग, मस्ताड़ी, बोंगाड़ी क्षेत्र से वो निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए है उत्तरकाशी में लोग उन्हें पहाड़ों का राजा हिमालय” साप्ताहिक के संपादक के तौर पर जानते हैँ। जो बेखौफ कलम चलाते रहे,अब वही शख्स जनता की आवाज बनने पंचायत में पहुंच गए हैं। प्रेस क्लब उत्तरकाशी के सदस्यों ने उन्हें गले लगाकर बधाइयां दीं। राजेश रतूड़ी, अध्यक्ष प्रेस क्लब ने कहा कि शंकर सिंह गोसाई की ईमानदारी और मेहनत, गांव की तस्वीर बदल देगी। शंकर सिंह गोसाई, डीएम प्रशांत आर्य से भी मिले। डीएम ने भी मुस्कराते हुए कहा क़ि शंकर जैसे लोग पंचायत में आएं, तो बदलाव ज़रूर होगा। कहा...

पीएचसी भटवाड़ी मे अप्रैल माह से नहीं हुआ गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का टीकाकरण, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  भले ही राज्य की भाजपा सरकार दूरस्थ क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को देने का दावा करती हो किंतु धरातल पर इन दावों की हवा निकलरी  नजर आ रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी मे देखा जा सकता है । यहां पर विगत तीन माह से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है जो कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को देने के दावो की पोल खोलता नजर आ रहा है। ब्लॉक मुख्यालय में जब यह हाल है दूरस्थ क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी यह देखने वाली बात होगी ।        आपको बतादें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर व गंगोत्री यात्रा का मुख्य पढ़ाव है । भटवाड़ी क्षेत्र आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है । यात्रा सीजन शुरू होने से पहले भटवाड़ी से लेकर गंगोत्री धाम तक स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े आलां अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का भरोसा दिलाया था । किंतु धरातल पर वर्तमान समय में कुछ और ही नजर आ रहा है l विगत अप्रैल मा...

पुरोला विधानसभा की रामा सीट पर हरिमोहन नेगी ने किया पर्चा दाखिल

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो  उत्तरकाशी1  एंकर-उत्तरकाशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन उत्तरकाशी स्थित जिला पंचायत कार्यालय में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया दिया है। जिला पंचायत सीट रामा से सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में हरि मोहन नेगी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। 24 जून को ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट से बिना सूचना दिए उनका नाम हटने के बाद वे कोर्ट की शरण में चले गए। हाइकोर्ट के आदेश के बाद हरि मोहन का नाम आनन फानन में पंचायत की वोटर लिस्ट में चढ़ाया गया। लिस्ट में नाम चढ़ते ही उन्होंने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। रामा जिला पंचायत सीट से हरिमोहन चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से उतरे है लेकिन पिछले कुछ दिन उनके साथ जिस तरह से षड्यंत्र किया गया है उससे वह काफी दुखी है जनता सब समझ रही है जनता ही इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जनता इस बार उन पर अपना विश्वास जताएगी, ऐसी उन्हें पूरी उम्मीद है।

धराली सीट पर नीलम चौहान ने भारी समर्थकों के साथ किया नामांकन

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी ।  टकनौर क्षेत्र की धराली सीट से नीलम चौहान ने अपने भारी समर्थकों के साथ जिला पंचायत पद पर नामांकन पत्र भर कर अपनी जीत का दावा पेश किया है।         आपको बता दें धराली सीट से ग्राम पंचायत बंद्राणी की रहने वाली नीलम चौहान ने अपने भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दर्ज कर धराली सीट पर अपनी जीत का दावा पेश कर दिया है । उनके समर्थन में पूर्व ज्येष्ट प्रमुख मनोज रावत, रैथल गांव की पूर्व प्रधान सुशीला राणा,नटीन गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राज केंद्र सिंह आदि ने इनको अपना समर्थन देकर इनकी जीत का दवा पक्का किया है । श्रीमती नीलम के पति सुर्दशन चौरान बंद्राणी गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं।      श्रीमती चौहान ने सबसे पहले भटवाड़ी में अपने आराध्य देव भास्करेश्वर महादेव मंदिर व उत्तरकाशी के विश्व प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर में जाकर के अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा इसके पश्चात उत्तरकाशी स्थित जिला पंचायत कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज कर दिया है। श्रीमती नीलम का कह...

भटवाड़ी : नवला ननदि का जलस्तर बड़ा रिहापसी मकान के नीचे भू कटाव व खेत बहे

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी । विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते भटवाड़ी गांव से लगी नवला  नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी से लगे उर्मिला देबी, पंकज राणा आदि के  रिहायसी मकान के नीचे कटाव एवं मकान से लगे खेत बह जाने की सूचना है । बिजली का पोल भी गिरा करंट का खतरा भी बना । इसके अलावा अटल उत्कृष्ट शाहिद विपिन शाह राजकीय इंटर कॉलेज भटवाड़ी को जाने वाला मार्ग नदी के भू कराव से क्षतिग्रस्त हो गया है महादेव, मदन के मकान को खतरा पैदा हो गया है ।

उत्तरकाशी : धनारी पट्टी में पटूडी तथा ढूंगलधार ग्राम सभा ने किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार।

राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।    एक और जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार चीन सीमा से लगे नीलाग और जादूग जैसे उजड़े हुए गांव को बसाने की अच्छी पहल कर रहे हैं । दूसरी और डुण्डा प्रखंड के धनारी पट्टी मैं आज भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां ना तो कनेक्टिविटी है और ना ही सड़क मार्ग यहां के ग्रामीण आज भी 16वीं और 17वीं शताब्दी में जीने को मजबूर है । जिस कारण ग्रामीण अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं ग्रामीणों का कहना है कि सड़क और कनेक्टिविटी नहीं तो वोट नहीं कर रहे हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार।  आपको बता दें  उत्तरकाशी के धनारी पट्टी में पटूडी तथा ढूंगलधार ग्राम सभा ने किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं।  आपको बता तो चलें कि ग्राम सभा पटूडी और ढूंगलधार धनारी पट्टी का एक दूरस्थ क्षेत्र है जो आज विकास की चमचमाती दुनिया में भी पिछड़ा हुआ है जहां आज लोग 5G और वाई-फाई जैसे सुविधाओं का आनंद ले पा रहे हैं वहीं उपरोक्त ग्राम सभा मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए तरस जाते हैं गांव से अधिकांश लोग पलायन हो रहे हैं और सरकार की ग...