पुरोला विधानसभा की रामा सीट पर हरिमोहन नेगी ने किया पर्चा दाखिल

गंगोत्री मेल ब्यूरो
 उत्तरकाशी1 एंकर-उत्तरकाशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन उत्तरकाशी स्थित जिला पंचायत कार्यालय में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया दिया है। जिला पंचायत सीट रामा से सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में हरि मोहन नेगी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। 24 जून को ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट से बिना सूचना दिए उनका नाम हटने के बाद वे कोर्ट की शरण में चले गए। हाइकोर्ट के आदेश के बाद हरि मोहन का नाम आनन फानन में पंचायत की वोटर लिस्ट में चढ़ाया गया। लिस्ट में नाम चढ़ते ही उन्होंने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। रामा जिला पंचायत सीट से हरिमोहन चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से उतरे है लेकिन पिछले कुछ दिन उनके साथ जिस तरह से षड्यंत्र किया गया है उससे वह काफी दुखी है जनता सब समझ रही है जनता ही इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जनता इस बार उन पर अपना विश्वास जताएगी, ऐसी उन्हें पूरी उम्मीद है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार