पीएचसी भटवाड़ी मे अप्रैल माह से नहीं हुआ गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का टीकाकरण, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

राजेश रतूड़ी
 उत्तरकाशी । भले ही राज्य की भाजपा सरकार दूरस्थ क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को देने का दावा करती हो किंतु धरातल पर इन दावों की हवा निकलरी  नजर आ रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी मे देखा जा सकता है । यहां पर विगत तीन माह से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है जो कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को देने के दावो की पोल खोलता नजर आ रहा है। ब्लॉक मुख्यालय में जब यह हाल है दूरस्थ क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी यह देखने वाली बात होगी ।
       आपको बतादें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर व गंगोत्री यात्रा का मुख्य पढ़ाव है । भटवाड़ी क्षेत्र आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है । यात्रा सीजन शुरू होने से पहले भटवाड़ी से लेकर गंगोत्री धाम तक स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े आलां अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का भरोसा दिलाया था । किंतु धरातल पर वर्तमान समय में कुछ और ही नजर आ रहा है l विगत अप्रैल माह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटवाडी में गर्भवती महिलाओं व नवजात  शिशुओ का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है ।
 कारण जानने के लिए गंगोत्री मेल की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ वेद प्रकाश से पूछा तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटवाडी में तेनात तीन एएनएम जिन्हे जिला मुख्यालय व आसपास में अटैच कर रखा है जिस कारण अप्रैल माह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटवाडी में गर्भवती महिलाओं वह नवजात शिशुओ का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है ।
 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटवाडी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित गर्भवती महिलाओं के परिजनो ने हंगामा काटा है तथा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन भेज कर जल्द एएनएम की तैनात करने की मांग की है । भटवाड़ी गांव के कन्हैया नोटियात, पूर्व मालगुजार भगवती नौटियाल ने बताया उनके नाती व बहू का विगत अप्रैल माह से टीकाकरण नहीं हो पाया है जिस कारण क्षेत्र के सभी लोग आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी का गिराव करने को मजबूर हैं यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में टीकाकरण के लिए जल्द ही  एएनएम की तैनाती नहीं की जाती है तो आने वाले समय में ग्रामीणों को आंदोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सभी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की होगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल