धराली सीट पर नीलम चौहान ने भारी समर्थकों के साथ किया नामांकन

गंगोत्री मेल ब्यूरो 
 उत्तरकाशी । टकनौर क्षेत्र की धराली सीट से नीलम चौहान ने अपने भारी समर्थकों के साथ जिला पंचायत पद पर नामांकन पत्र भर कर अपनी जीत का दावा पेश किया है।
        आपको बता दें धराली सीट से ग्राम पंचायत बंद्राणी की रहने वाली नीलम चौहान ने अपने भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दर्ज कर धराली सीट पर अपनी जीत का दावा पेश कर दिया है । उनके समर्थन में पूर्व ज्येष्ट प्रमुख मनोज रावत, रैथल गांव की पूर्व प्रधान सुशीला राणा,नटीन गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राज केंद्र सिंह आदि ने इनको अपना समर्थन देकर इनकी जीत का दवा पक्का किया है । श्रीमती नीलम के पति सुर्दशन चौरान बंद्राणी गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं।
     श्रीमती चौहान ने सबसे पहले भटवाड़ी में अपने आराध्य देव भास्करेश्वर महादेव मंदिर व उत्तरकाशी के विश्व प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर में जाकर के अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा इसके पश्चात उत्तरकाशी स्थित जिला पंचायत कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज कर दिया है। श्रीमती नीलम का कहना है कि यदि टकनौर क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है तो वह क्षेत्र का चौमुखी विकास करेंगी । वह अपनी जीत के लिए पूर्ण रूप से आस्वस्थ है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल