भटवाड़ी : नवला ननदि का जलस्तर बड़ा रिहापसी मकान के नीचे भू कटाव व खेत बहे
उत्तरकाशी । विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते भटवाड़ी गांव से लगी नवला नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी से लगे उर्मिला देबी, पंकज राणा आदि के रिहायसी मकान के नीचे कटाव एवं मकान से लगे खेत बह जाने की सूचना है । बिजली का पोल भी गिरा करंट का खतरा भी बना । इसके अलावा अटल उत्कृष्ट शाहिद विपिन शाह राजकीय इंटर कॉलेज भटवाड़ी को जाने वाला मार्ग नदी के भू कराव से क्षतिग्रस्त हो गया है महादेव, मदन के मकान को खतरा पैदा हो गया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें