भटवाड़ी : नवला ननदि का जलस्तर बड़ा रिहापसी मकान के नीचे भू कटाव व खेत बहे

गंगोत्री मेल ब्यूरो 
 उत्तरकाशी । विगत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के चलते भटवाड़ी गांव से लगी नवला  नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी से लगे उर्मिला देबी, पंकज राणा आदि के  रिहायसी मकान के नीचे कटाव एवं मकान से लगे खेत बह जाने की सूचना है । बिजली का पोल भी गिरा करंट का खतरा भी बना । इसके अलावा अटल उत्कृष्ट शाहिद विपिन शाह राजकीय इंटर कॉलेज भटवाड़ी को जाने वाला मार्ग नदी के भू कराव से क्षतिग्रस्त हो गया है महादेव, मदन के मकान को खतरा पैदा हो गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार