धराली आपदा के चलते नटीन गाँव मे सादगी से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी : भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत पर्यटन गांव नटीन में विश्व पर्यटन दिवस को समूचे उत्तराखंड व निकटवर्ती ग्राम धराली आपदा के चलते सादगी पुर्ण तरीके से मनाया गया कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पहले धराली आपदा में मृतक हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी इसके पश्चात स्वर्गीय चंदन सिंह राणा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भी याद कर श्रद्धांजलि दी गयी । कार्यक्रम में क्षेत्र के आराध्य देव सोमेश्वर देवता की देवड़ौली ने ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। नटीन में आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक रासौ तांदी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। शनिवार को पर्यटन समिति नटीन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उच्च हिमालय क्षेत्र के बुग्यालों से लाए गए दुर्लभ फूलों को गांव के चौक मैं सजाकर फेलाया गया समेश्वर देवता के छूने के बाद इन्हें सभी ग्रामीणों को प्रसाद स्वरूप भेंट किया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ की थाप पर भगवान सोमे...