संदेश

धराली आपदा के चलते नटीन गाँव मे सादगी से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो   उत्तरकाशी  : भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत पर्यटन गांव नटीन में विश्व पर्यटन दिवस को समूचे उत्तराखंड  व निकटवर्ती ग्राम धराली आपदा के चलते सादगी पुर्ण तरीके से मनाया गया कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पहले धराली आपदा में मृतक हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी  गयी इसके पश्चात स्वर्गीय चंदन सिंह राणा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भी याद कर श्रद्धांजलि दी गयी । कार्यक्रम में क्षेत्र के आराध्य देव सोमेश्वर देवता की देवड़ौली ने  ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। नटीन में आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक रासौ तांदी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।  शनिवार को पर्यटन समिति नटीन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उच्च हिमालय क्षेत्र के बुग्यालों से लाए गए दुर्लभ  फूलों को गांव के चौक मैं सजाकर  फेलाया गया  समेश्वर देवता के छूने के बाद इन्हें सभी ग्रामीणों को प्रसाद स्वरूप भेंट किया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने ढोल  दमाऊ  की थाप पर भगवान सोमे...

जोशियाड़ा : भगवती जागरण मे माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : व्यापार मंडल जोशियाड़ा के तत्वावधान में नवरात्र के अवसर पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सहारनपुर से आई जागरण टीम के भजनों और गायन पर देर रात तक भक्तों ने माता के जयकारों के साथ भजन कीर्तन कर जमकर झूमे  I  व्यापार मंडल  जोशियाड़ा के द्वारा आयोजित भगवती जागरण में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार ने शिरकत किया । जागरण की शुरुआत  जोशियाड़ा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ इसके पश्चात सहारनपुर से आए मिंकल छाबड़ा की टीम ने भगवती के भजनों पर जागरण में भक्तों को देर रात तक घूमने को मजबूर किया जिससे   जोशियाड़ा क्षेत्र का माहौल रात भर भक्ति मय बना रहा | भगवती जागरण में आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में भक श्रद्धालु जागरण पंडाल में मौजूद रहे1  जागरण के अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम गुसाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकर सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंद्र महर्षि, गिरीश रमोला,जिला व्यापार संघ  ...

सीएचसी पुरोला में विशेषज्ञ चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  सेवा पर्व के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहतबृहस्पतिवार को ब्लॉक पुरोला के उपजिला चिकित्सालय में   "वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक पुरोला  दुर्गेश्वर लाल व पुरोला नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल आदि जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में  किया गया। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आतिथि तक लगभग 310 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं साथ ही दिव्यागजनों को सहायक उपकरण भी बांटे गए।           उपजिला चिकित्सालय पुरोला में आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी व उपजिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में आए लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नेत्र रोग, ई एन टी, हड्डी रोग, मनोचिकित्सक रोग आदि सेवाएं प्रदान करने के साथ ही स्वास्थ्य परामर्श, काउंसलिंग एवं निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।  ...

सिविल जज सीनियर डिवीजन जयश्री राणा की अदालत ने वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रमुख पुरोला निशिता पवार के अधिकारों पर लगाई रोक

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  नव निर्वाचित  पुरोला ब्लॉक प्रमुख  निशिता पवार के अधिकारों पर याचिका कर्ता श्रीमती आंचल की पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन जिला न्यायालय उत्तरकाशी  की अदालत ने पूर्ण फैसले तक  रोक  लगाकर सत्ता के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है l    जिला न्यायालय उत्तरकाशी में अधिवक्ता बीएस मटूड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को  बताया कि जिला न्यायालय उत्तरकाशी में सिविल जज सीनियर डिवीजन जयश्री राणा की अदालत में चुनाव संबंधी याचिका  की सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया है | उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित था  जिसमें याचिका कर्ता आंचल के द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर पुरोला को 11 अगस्त 2025 को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि विपक्षी श्रीमती निशिता पवार के सभी दस्तावेज एस टी के बने हैं l नाम में कलमी भूल होने के  कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने यह बताया कि जिस नाम पर आवेदन कर्ता आंचल के द्वारा एतराज किया। जा रहा है इस नाम से पुरोला ब्लॉक प्रमुख पद पर कोई ...

यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले की चिंगारी भड़की उत्तरकाशी में, बेरोजगार युवाओं ने किय सरकार के खिलाफा जमकर प्रदर्शन

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : uksssc पेपर लीक मामले की आचँ देहरादून से चलकर उत्तरकाशी पहुंच गई है | बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल के बैनर तले बेरोजगार युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर  पेपर लीक मामले में अपना विरोध प्रदर्शन कर पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है l     तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता व बेरोजगार युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में एकत्र होकर उत्तरकाशी शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पेपर लीक मामले में वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर  जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया I बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच कर रविवार को भी ट्रिपल एससी पेपर को निरस्त करने की मांग की है | युवाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया I प्रदर्शन में उत्तरकाशी जिले से भारी संख्या में बेरोजगार युवाओ ने...

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी का बहिष्कार कर बैठे धरने पर

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों ने ओपीडी का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए  जिससे दूर दराज से आए मरीज को खासी दिक्कतों  का सामना करना पड़ा | एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी एवं कोतवाल भावना केथोला ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को काफी समझाने का प्रयास किया किंतु स्वास्थ कर्मी चिकित्सक के साथ हुई  अभद्रता को लेकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे | वहीं दूसरी ओर संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारी  स्वास्थ्य कर्मियों का धसे पर बैठने को गलत बताया है      आपको बता दें गत दिवस एक महिला अपने बच्चों का इलाज करवाने जिला अस्पताल पहुंची तो उन्होंने देखा कि बाल रोग विशेषज्ञ के चेंबर में पर्ची आगे पीछे कर उस महिला के बाद आए लोगों को चिकित्सक द्वारा पहले देखा गया जिससे महिला का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंचा  और महिला  अस्पताल में हंगामा करने लगी जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चिकित्सकों के चेंबर में पर्ची आगे पीछे करने को लेकर यह कोई पहली घटना नहीं है आए दिन छुटपुट घटनाएं होती रहती है...

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लिए 20 व पं. दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना कें लिए 28 आवेदकों का साक्षात्कार हुआ

चित्र
 राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :     सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित ’दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे' और 'वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना' के तहत डीएम प्रशांत आर्य   जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता की।  बैठक  लेते हुए डीएम ने विभिन्न योजनाओं के लिए इच्छुक आवेदकों के साक्षात्कार लिए। इस दौरान उन्होंने आवेदनों की गहन समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।   ‘होम स्टे‘ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर को होमस्टे के रूप में विकसित करने के इच्छुक आवेदकों से साक्षात्कार किया गया। जिलाधिकारी ने उन्हें होमस्टे के संचालन, पर्यटकों की सुविधा, पार्किंग और स्थानीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए और योजनाओं के नियमानुसार कारवाई करने के निर्देश दिए। 'वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना' के अंतर्गत पर्यटन से संबंधित व्यवसायों जैसे कि टैक्सी सेवा, गेस्ट हाउस निर्माण और साहसिक गतिविधियों ...