संदेश

पत्रकार वार्ता : गंगोत्री और यमुनोत्री धाम द्वितीय चरण की यात्रा को सुचारू चलाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

चित्र
राजेश रतूड़ी  प्रशासन द्वारा जारी एस ओ पी का पालन करें यात्रीगण डीएनए की अपील   उत्तरकाशी :   जिला सभागार उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता में  डीएम प्रशंत आर्य ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्राओं को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि  गंगोत्री धाम मैं विधिवत रूप  से बुधवार को यात्रा शुरू कर दी गयी है । लेकिन यमुनोत्री धाम यात्रा को राष्ट्रीय राजमार्ग अनेक जगहो पर क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रा शुरु नही की जा सकती है। जैसे ही मौसम सामान्य होगा तो यमुनोत्री धाम यात्रा  को 13 सितम्बर से शुरू कराने को लेकर विचार किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि मानसून सीजन के दौरान जनपद में आई आपदा के बाद दूसरे चरण की चारधाम यात्रा को दुबारा सुचारु कराने की तैयारियों को लेकर  कहा कि मौसम और सड़क मार्ग की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सीमित संख्या में गंगोत्री धाम भेजा जा रहा है। वर्तमान में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू,नालूपानी,हेलगुगाड़,डबरानी संवेदनशील स्थान है। जहां रुक-रुक के भूस्खलन हो रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त स्...

हिमालय दिवस पर गोष्ठी आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी  : उत्तरकाशी शहर के  विजयनगर ज्ञानसू  मे हिमालय दिवस के अवसर पर 'आओ मिलकर हिमालय एवं पर्यावरण को बचाएं' को लेकर गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों ने  पर्यावरण व हिमालय बचाने को लेकर अपने-अपने विचार रखें  ।  गोष्टी आयोजक  सुचिता बिष्ट एवं अभय राज सिंह बिष्ट एडवोकेट (योगीजन) ने गोष्ठी में प्रतिभाग करने आए  सभी लोगों का आभार जताया यह आयोजन उन्होंने अपनी माता के जीवित रहते शुरू किया था गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत पार्वती देवी को श्रद्धांजलि देकर याद किया   ।          कार्यक्रम मे बतोर मुख्य अतिथि  सचिन कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी तथा कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे  शांति ठाकुर (ग्लेशियर लेडी),  प्रताप सिंह बिष्ट (संघर्ष), वरिष्ठ अधिवक्ता  पदम दत्त जोशी, नगर पालिका वार्ड 10 के सभासद देवराज बिष्ट, तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता  गीता गैरोला ने भी अपने-अपने कविताओं, आंकड़ों, ज्ञान एवं जानकारी से हिमाल...

उत्तरकाशी नगर में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल क कार्यकर्ताओं ने किया बैठक का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी   उत्तरकाशी  : उत्तरकाशी जनपद में  विश्व हिंदू परिषद/ की स्थापना दिवस के 60 साल पूरे  होने  पर  विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया किया गया। जिसमें संगठन को मजबूत एवं विस्तार करने को लेकर  अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला ने कहा   हिंदू संगठन का विस्तार करने के लिए नगर के वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ा जायेगा व शिव नगरी उत्तर काशी के धार्मिक महत्व को बताया जायेगा  शिव नगरी को स्वच्छ निर्मल रखने व संगठन के उद्देश्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। . संगठन के द्वारा समस्त मंदिरों की साफ सफाई  व सैवा के काम  निस्वार्थ भाव से सेवा दी जाएगी  शिव नगरी को धार्मिक नगरी घोषित करने को लेकर जन सम्पर्क किया जायेगा बजरंग दल के जिला संयोजक सचैन्द्र परमार मे कहा कि युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा आज दस नये लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की सदस्यता दिलाई गयी । जिला  मंत्री कीर्ति सिंह महर  ने बताया कि सनातन धर्म  से...

स्वच्छ वायु एवं नीले आसमान के लिए मनाया गया 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सेमिनार आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी   उत्तरकाशी । : स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (NPCCHH) के अंतर्गत रविवार को 6वाँ अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु एवं नीले आसमान का दिवस पर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी मे सेमिनार का आयोजन हुआ ।  सीएमओ डॉ बी एस रावत की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में   मुख्य विषय “Racing for Air: Every Breath Matters” रहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण आज विश्व के समक्ष गंभीर चुनौती है। प्रदूषित वायु से श्वसन संबंधी रोग, हृदय रोग, कैंसर और बच्चों एवं बुजुर्गों में अनेक स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ रही हैं।  कार्यक्रम मे सीएमएस  डॉ पी एस पोखरियाल एवं एसीएमओ  डॉ बी एस पांगती ने चिकित्सालय के समस्त स्टाफ, आशा कार्यकत्रियों एवं आम जनमानस को वायु प्रदूषण कम करने हेतु जागरूक किया गया।  उनके द्वारा नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा प्लास्टिक एवं क...

उत्तराखंड की लोक गायिका रेशमा शाह के मधुर गीतों पर थिरके रैथल गाँव के ग्रामीण

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत  पर्यटन ग्राम रैथल में पारंपारिक बटर फेस्टिवल (अंडूड़ी) त्योहासाधगी के साथ मनाया गया।  शनिवार को रातभर लोकगायिका डॉ रेशमा शाह के शानदार गीतों की प्रस्तुति ने ग्रामीणो को थिरकते पर मजबूर किया, लोकगायक अरविंद चौहान ने भी  कार्यक्रम अपने शानदार प्रस्तुति देकर समा बांधा।   धराली सहित विभिन्न जगहो पर आयी आपदा के चलते रैथल गाँव के ग्रामीणो ने बटर फेस्टिवल ( अंडूड़ी ) त्योहार को सादगी पूर्ण ढंग से मनाया ।         गांव में आयोजित सास्कृतिक संध्या पर लोकगायिका डॉ रेशमा शाह ने ओ देवा ले, म्यरा मूलूक सजदू सोमेश्वरा गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। इसके अलावा शाह ने चाँदना की चौकी रे बाई मामा', दैणा हुयां मेरा खोली कु गणेश...जैसे गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। लोकगायक अरविंद चौहान ने भी जय बद्री, जय केदार, गंगोत्री, जमुनोत्री जय जय... आदि गीतों से समा बांधा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष न...

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्रों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी, आमरण अनशन को समाप्त करवाने में प्रशासन नाकामयाब

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्रों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा एसडीएम भटवाड़ी  शालिनी नेगी भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंची किंतु छात्रों का आमरण अनशन  उठाने में नाकामयाब रही ।  आपको बता दें छात्र नेताओं का कहना है कि लंबे समय से श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों के भविष्य को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है अंक तालिका में गड़बड़ी और कई अन्य मामलों को लेकर अनियमिताएं बरती जा रही है। छात्र-छात्राओं को अग्रिम कक्षा में एडमिशन लेने के लिए दिक्कतें आ रही है  जिसके चलते कई छात्रों का साल बर्बाद हो रहा है सभी मामलों को लेकर कई बार विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से पत्राचार कर जानकारी देने के बावजूद भी विश्वविद्यालय छात्र हितों को लेकर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है । छात्र नेता कुलदीप गुसाई ने बताया कि छात्रों ने महाविद्यालय स्तर पर कई बार आंदोलन किए है  किंतु विश्वविद्यालय प्रशासन की आंखें तब भी नहीं खुली इस समय महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र-छात्रा आर पार की लड़ाई लड़ने...

सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन ने वैकल्पिक मार्ग स्वीकृति को लेकर डीएम और विधायक को लिखा पत्र

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन, उत्तराखण्ड जनपद शाखा उत्तरकाशी की मासिक बैठक में पेंशनर व स्थानीय जनहित के मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारी ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार अवरुद्ध होने के कारण हो रही कठिनाइयों को देखते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी तथा विधायक सुरेश चौहान को पत्र लिखकर वैकल्पिक मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर सुझाव दिए 1            सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन, के अध्यक्ष प्रेम सिंह पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । बैठक में उपस्थित  सभी सदस्यों ने  मांग उठायी  कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग वर्षा में जगह-जग अवरूद्ध हो जाता है जिसके कारण तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय नागरिकों को कई समय तक सड़क खुलने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है।  उत्तरकाशी के बन्दरकोट नाभक स्थान में बार-बार पहाड़ी गिरने से कई घण्टों तक लोगों को आवा जही के लिए  प्रतीक्षा करती पड़ती है उक्त स्था...