पत्रकार वार्ता : गंगोत्री और यमुनोत्री धाम द्वितीय चरण की यात्रा को सुचारू चलाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
राजेश रतूड़ी प्रशासन द्वारा जारी एस ओ पी का पालन करें यात्रीगण डीएनए की अपील उत्तरकाशी : जिला सभागार उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता में डीएम प्रशंत आर्य ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्राओं को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि गंगोत्री धाम मैं विधिवत रूप से बुधवार को यात्रा शुरू कर दी गयी है । लेकिन यमुनोत्री धाम यात्रा को राष्ट्रीय राजमार्ग अनेक जगहो पर क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रा शुरु नही की जा सकती है। जैसे ही मौसम सामान्य होगा तो यमुनोत्री धाम यात्रा को 13 सितम्बर से शुरू कराने को लेकर विचार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि मानसून सीजन के दौरान जनपद में आई आपदा के बाद दूसरे चरण की चारधाम यात्रा को दुबारा सुचारु कराने की तैयारियों को लेकर कहा कि मौसम और सड़क मार्ग की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सीमित संख्या में गंगोत्री धाम भेजा जा रहा है। वर्तमान में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू,नालूपानी,हेलगुगाड़,डबरानी संवेदनशील स्थान है। जहां रुक-रुक के भूस्खलन हो रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त स्...