हिमालय दिवस पर गोष्ठी आयोजित
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी शहर के विजयनगर ज्ञानसू मे हिमालय दिवस के अवसर पर 'आओ मिलकर हिमालय एवं पर्यावरण को बचाएं' को लेकर गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों ने पर्यावरण व हिमालय बचाने को लेकर अपने-अपने विचार रखें ।
गोष्टी आयोजक सुचिता बिष्ट एवं अभय राज सिंह बिष्ट एडवोकेट (योगीजन) ने गोष्ठी में प्रतिभाग करने आए सभी लोगों का आभार जताया यह आयोजन उन्होंने अपनी माता के जीवित रहते शुरू किया था गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत पार्वती देवी को श्रद्धांजलि देकर याद किया ।
कार्यक्रम मे बतोर मुख्य अतिथि सचिन कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी तथा कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे शांति ठाकुर (ग्लेशियर लेडी), प्रताप सिंह बिष्ट (संघर्ष), वरिष्ठ अधिवक्ता पदम दत्त जोशी, नगर पालिका वार्ड 10 के सभासद देवराज बिष्ट, तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता गीता गैरोला ने भी अपने-अपने कविताओं, आंकड़ों, ज्ञान एवं जानकारी से हिमालय पर व्याख्यान से प्रकाश डाला।
इस अवसर परआयोजक दंपति ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्लास्टिक-पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए, सभी को कपड़े के थैले वितरित किए ।
गोष्ठी में सभी ने हिमालय सुरक्षा की प्रतिज्ञा कर शपथ लेते हुए संकल्पित हुए। साथ ही अपने-अपने स्तर से हिमालय के संरक्षण को लेकर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया , तेजी से हिमालय के हिमशिखर जो हिमविहीन होते जा रहे हैं उनको बचाया जा सके जिसके खौफनाक परिणाम हर दिन देखने को मिल रहे हैं जिसके कारक एवं जिम्मेदार मानव की गतिविधियां को बताया इसके साथ ही देश एवं दुनिया में जो जलवायु परिवर्तन एवं त्रासदियां देखने को मिल रही है उसको रोका जा सके ।
कार्यक्रम में कल्पना ठाकुर, दीपक, निकिता, गोपेश्वर प्रसाद, मंगल सिंह के अलावा फिजिकल एकेडमी के संचालक एवं समाजसेवी श्री चंद्र मोहन पवार के साथ लगभग 70 स्वयंसेवकों ने प्रतिभा किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें