उत्तराखंड की लोक गायिका रेशमा शाह के मधुर गीतों पर थिरके रैथल गाँव के ग्रामीण
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । भटवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत पर्यटन ग्राम रैथल में पारंपारिक बटर फेस्टिवल (अंडूड़ी) त्योहासाधगी के साथ मनाया गया। शनिवार को रातभर लोकगायिका डॉ रेशमा शाह के शानदार गीतों की प्रस्तुति ने ग्रामीणो को थिरकते पर मजबूर किया, लोकगायक अरविंद चौहान ने भी कार्यक्रम अपने शानदार प्रस्तुति देकर समा बांधा।
धराली सहित विभिन्न जगहो पर आयी आपदा के चलते रैथल गाँव के ग्रामीणो ने बटर फेस्टिवल ( अंडूड़ी ) त्योहार को सादगी पूर्ण ढंग से मनाया ।
गांव में आयोजित सास्कृतिक संध्या पर लोकगायिका डॉ रेशमा शाह ने ओ देवा ले, म्यरा मूलूक सजदू सोमेश्वरा गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया। इसके अलावा शाह ने चाँदना की चौकी रे बाई मामा', दैणा हुयां मेरा खोली कु गणेश...जैसे गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। लोकगायक अरविंद चौहान ने भी जय बद्री, जय केदार, गंगोत्री, जमुनोत्री जय जय... आदि गीतों से समा बांधा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने इस पारंपरिक उत्सव को भविष्य में और बेहतर ढंग से आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव पहाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के परिचायक हैं, जिन्हें समय के साथ संजोए रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है।
ब्लॉक प्रमुख ममता पवार ने भी इस प्रकार के उत्सवों को उत्तराखंड की पारंपरिक धरोहर बताते हुए इसको संजोये रखने पर जोर दिया ।
दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने कहा कि रैथल गांव स्व. चंदन सिंह राणा जैसे जननायकों की भूमि है। उन्होंने ही इस पारंपरिक उत्सव को एक वृहद रूप दिया था उन्हीं के नक्शे कदम पर आज हम सभी चल रहे हैं। रैथल आज पर्यटन गांव के रूप में काफी विकसित हो चुका है। गांव में पर्यटकों के लिए सुविधाओं को और भी बेहतर विकसित करने का प्रयास रहेगा।
इस मौके पर भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, मुख्यमंत्री के गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट, , जिला पंचायत सदस्य बबीता रावत, ज्योति राणा, अनिल रावत, क्षेत्र पंचायत शंकर गुसाईं, गणेश कंसवाल, क्षेप मोहन कुशवाल, ग्राम प्रधान रैथल बुद्धि लाल , विनोद पंवार पूर्व प्रधान नटीन महेन्द्र पोखरियाल पुर्व क्षेप प्रभाकर जोशीआदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें