सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन ने वैकल्पिक मार्ग स्वीकृति को लेकर डीएम और विधायक को लिखा पत्र

राजेश रतूड़ी
 उत्तरकाशी : सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन, उत्तराखण्ड जनपद शाखा उत्तरकाशी की मासिक बैठक में पेंशनर व स्थानीय जनहित के मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारी ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार अवरुद्ध होने के कारण हो रही कठिनाइयों को देखते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी तथा विधायक सुरेश चौहान को पत्र लिखकर वैकल्पिक मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर सुझाव दिए 1
           सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन, के अध्यक्ष प्रेम सिंह पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने  मांग उठायी  कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग वर्षा में जगह-जग अवरूद्ध हो जाता है जिसके कारण तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय नागरिकों को कई समय तक सड़क खुलने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है।  उत्तरकाशी के बन्दरकोट नाभक स्थान में बार-बार पहाड़ी गिरने से कई घण्टों तक लोगों को आवा जही के लिए  प्रतीक्षा करती पड़ती है उक्त स्थान से पैदल चलने की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिसको लेकर सदस्यों ने सुझाव दिया है  कि ग्रान अठाली से आवागमन हेतु पुल निर्मित हो चुका है जिसमें छोटे-छोटे वाहन ग्राम चामकोट गाँव तक आ रहे हैं। मात्र चामकोट के गदेरे से 2012-13 में अतिवृष्टि के कारण  सक क्षतिग्रस्त हो गयी थी उसको यदि ठीक किया जाए तो वहाँ से लोगों का आवागमन भलीभांति जोशियाड़ा तक हो सकता है। क्योंकि ओशियाड़ा से दिलसोर तक वाहन आ जा रहे है और चामकोट से रतूड़ीसेरा तक वाहन चल रहे है। केवल जो सड़क हामिग्रस्त भाग है यदि उसे ठीक कराया जाए तो विकल्प के रूप में सुगमता रहेंगी।
         बैठक में  महासचिव एन एस रावत, तेजेंद्र सिंह बिष्ट, जेपी भटट, बी डी चमोली, बुद्धि सिंह गुसाई, शिव सिंह भंडारी, संपूर्णानंद सेमवाल, जगमोहन सिंह चौहान परमानंद उनियाल, द्वारिका नौटियाल, प्रेस क्लब के संरक्षक गिरीश गैरोला, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रतूड़ी  आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी