जोशियाडा गंगा व्यू प्वाइंट पर किया गायत्री जप व हवन
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । बुध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के डा चिन्मय पडया के दिशा निर्देश पर सम्पूर्ण विश्व में आज घर घर गायत्री ज्ञय किया गया ,पर्यावरण संरक्षण व ज्ञय परम्परा को घर घर तक पहुंचाने के उद्देश्यों को लेकर आज शिव नगरी उत्तर काशी में विभिन्न जगहों पर विश्व शांति और सद्भभावना के लिए गायत्री ज्ञय किया गया। गायत्री ज्ञय के अलावा जोशियाडा में गंगा। व्यू प्वाइंट में वयपार मंडल व विभिन्न धार्मिक संगठनों के द्वारा गायत्री यज्ञ का आयोजन भी किया गया गायत्री परिवार से जुड़े अजय बड़ौला ने बताया कि आज शांतिकुंज के दिशा निर्देश पर घर-घर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया विश्व शांति के लिए इसी क्रम में जोशियाडा में भी गायत्री मंत्र से आहुति दी गई वह गंगा व्यू प्वाइंट पर व सभी ने निर्णय लिया की अब नित्य शाम को गंगा आरती का आयोजन होगा व हर मंगलवार को सायं हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा पंडित शिव प्रकाश मिश्रा ने आज ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए विशेष मंत्र से आहुति दी गई व सैनिक शहीद हो गए उन उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई इस अवसर पर उतय गुसाईं ,आशीष नंदी ,मान सिंह गुसाईं ,पवन नौटियाल ,शेर सिंह राणा ,कुशाल सिंह पंवार ,संदीप पवांर चन्द्र प्रकाश बहुगुणा पारमेशर नोटियाल ,दिनेश आदि शामिल हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें