स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये विगत रात्रि में स्थान चुंगी बडेथी, ओपन टनल के पास से विकास कुमार उर्फ चुच्चू पुत्र राजेश कुमार निवासी इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी को   3.22 ग्राम  अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था बाजार में जिसकी कीमत 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई गजेन्द्र सिंह रावत ,महेन्द्र सिंह ,दीपक चौहान  शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार