भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : विकासखंड भटवाड़ी के द्वारी गांव की संतोषी देवी पर भालू ने अचानक हमला कर घायल कर दिया है जिनको ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी भटवाड़ी लाया जहा से उन्हें चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है भालू के हमले से क्षेत्र में ग्रामीण दहशत में है।
           वृहस्पतिवार को करीब 4 बजे संतोषी देवी पत्नी मनमोहन सिंह रोजाना की तरह खेतो की तरफ घास लेने गई थी खेतो में पहले से ही भालू घात लगाए हुए था अचानक भालू ने घास काट रही महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया किसी तरह से महिला ने सोर मचाकर भालू से जान बचाने में कामयाब हुई महिला का चीखना चिल्लाना सुन आसपास के ग्रामीण महिला की मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को इलाज के लिए पीएचसी भटवाड़ी लेकर गए जहा पर चिकित्सको ने महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। भालू के हमले से आसपास ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र के लोगों को भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार