सरिताा जुयाल द्वारा भारतीय संविधान पर गाए गीतों पर सात दिनों तक खूब झूमे दर्शक
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर सात दिनों तक चले भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन में थिएटर कलाकार सरिता जुयाल के गायन एवं संगीत को श्रोताओं ने खूब सराहा हे श्रीमती जुयाल के द्वारा भारतीय संविधान विषय पर बनाए गए गीतों और स्लोगनों को लेहव्द तरीके से गाने पर सभी को झूमने पर मजबूर कर सम्मेलन में आए लोगों की खूब तालिया बटोरी
आपको बतादे सरिता जुयाल उत्तराखंड की प्रसिद्ध स्टेज कलाकार होने के साथ साथ गायन का काम करती हे इन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न मंचों पर रामलीला एवं अन्य अवसरों पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हे उत्तराखंड में दर्शकों ने इनके अभिनय को खूब सराहा हे। गंगोत्री मेल से खास बातचीत में इन्होंने बताया कि उत्तराखंड की पौराणिक धरोहर पौराणिक रीतिरिवाज एवम गीत ,साहित्य को संजोए रखने के लिए काम करना चाहती हे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें