उत्तरकाशी : जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों संग मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस
उत्तरकाशी । अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ नर्सिंग अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए।
कार्यक्रम का श्रीगणेश सीएमएस डॉ. प्रेम पोखरियाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नर्सिंग अधिकारी स्वास्थ्य सेवा का अभिन्न हिस्सा हैं, जो दिन-रात मरीजों की सेवा भाव से देखभाल में लगे रहते हैं “नर्सिंग अधिकारी केवल चिकित्सा सेवा का सहारा नहीं, बल्कि मरीजों के लिए मानसिक संबल भी होते हैं,” उन्होंने
नर्सिंग सेवा में कार्य कर रहे सभी नर्सिंग अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान को सराहा हे।
नर्सिंग एसोसिएशन की जिला जिलाध्यक्ष आशा भारद्वाज ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को विश्व नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम हर दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल के अद्भुत योगदान को समर्पित है, जिन्होंने नर्सिंग सेवा को एक नई पहचान दी। उन्होंने कहा, “आज की नर्स आधुनिक तकनीक में पारंगत होने के साथ-साथ संवेदनशील और सेवा भाव से परिपूर्ण हैं।
प्रदेश प्रभारी गिरीश उनियाल ने नर्सिंग पेशे के सम्मान और गरिमा की दिशा में एक महत्वपूर्ण अपील की। उन्होंने कहा कि अब "स्टाफ नर्स" नहीं बल्कि "नर्सिंग अधिकारी" का पदनाम प्रचलन में है। अतः समाज और स्वास्थ्य संस्थानों से अपील है कि नर्सिंग अधिकारियों को अब 'सिस्टर' या 'ब्रदर' नहीं, बल्कि "ऑफिसर", "सर", "मैडम" या नाम के साथ "जी" लगाकर संबोधित किया जाए। उन्होंने इसे नर्सिंग संवर्ग के सम्मान से जोड़ते हुए कहा कि यह बदलाव केवल शब्दों का नहीं बल्कि सोच और दृष्टिकोण का भी होगा।
कार्यक्रम में मेट्रन सुनीता अर्थर, अनीता दास, अनीता चौहान, सुशीला, संघठन की कोषाध्यक्ष रमा चौहान, डोर्कस सिंह, रतन बनूँणी,प्रेम, अखिलेश, विमला नोगाई, एवं समस्त नर्सिंग अधिकारीयों मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें