एडीएम पीएल शाह ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Gangotri mail
-
उत्तरकाशी । एडीएम पीएल शाह ने जिला मुख्यालय में सीएम हेल्पलाइन (1905) पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा शिकायत निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें जाने के निर्देश दिए।
एडीएम ने पोर्टल पर नियमित अपडेट रहने व अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व, वन, जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागों से संबंधित शिकायतों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और शिकायतों के निस्तारण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने व सभी अधिकारियों को नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लॉग इन करने तथा अपने-अपने विभागों से संबंधित शिकायतों की निगरानी करने के लिए भी कहा।
बैठक में उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल सहित अनेक अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें