भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन का विधिवत समापन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया हे यह सम्मेलन उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर सात दिनों तक चला सम्मेलन के सात दिनों तक मुख्य वक्ता महेश बहुगुणा ने भारतीय संविधान में वर्णित सभी मूल अधिकारों और कल्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
     विजय 5 मई को शुरू हुए भारतीय संविधान ज्ञान एवं जागरूकता सम्मेलन में मुख्य वक्ता महेश बहुगुणा ने स्लोगन वध और लेह वध तरीके से भारतीय संविधान के बारे में आम जन मानस को जागरूक करने का प्रयास किया संगीत में उनका साथ गीतकार राधा वल्लभ नौटियाल के अलावा गायन व संचालन में सरिता जुयाल की जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। समापन के मौके पर मुख्य वक्ता महेश बहुगुणा ने सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा सभी सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद दिया हे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर