भटवाड़ी : सड़क डामरीकरण न होने से वाहनों की आवाजाही से उठते है धूल के गुब्बार, व्यापारी हो सकते है धूल जनित रोग से गर्सित

राजेश रतूड़ी
भटवाड़ी : तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में भटवाड़ी बाजार के बीच में लगभग 100 मीटर के एरिया में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क डामरीकरण न होने से वाहनों को आवाजाही से धूल के गुब्बार उठ रहे है जिस कारण पैदल चलने वाले राहगीरों और आसपास के दुकानदारों का जीना मुहाल हो रखा है भटवाड़ी के व्यापारियों के द्वारा बीआरओ को कईबार बताने पर भी बीआरओ मूक दर्शक बना हुआ है।
       आपको बतादे वर्ष 2010 में भटवाड़ी बाजार का लगभग 100 मीटर हिस्सा भू धसाव के कारण जमीदोज होगया। था बीआरओ ने सड़क किनारे पुस्ता लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग तेयार किया सड़क को तेयार हुए लगभग डैड वर्ष बीत चुके है किन्तु बीआरओ ने डामरीकरण नहीं कर पाया है जिस कारण आय दिन यहां पर वाहनों की आवाजाही के समय धूल के गुब्बार उठ रहे है जिसके चले आम राहगीरी व आसपास के दुकानदारों को धूल जनित बीमारी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी, कुशला रतूड़ी,विनोद रतूड़ी,विमला देवी,मथुरा प्रसाद आदि व्यापारियों का कहना है कि कई बार बीआरओ को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराने के  बावजूद भी बीआरओ टूटे हुए हिस्से का डामरीकरण नहीं करवा रहा है।
          पीएचसी भटवाड़ी प्रभारी डॉ वेद प्रकाश ने भी माना कि लगातार धूल  की ग्नदगी से त्वचा सम्बन्धी रोग,श्वास सम्बन्धी तथा पेट सम्बन्धी बीमारी हो सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन