धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस ,जिले के हर घर में फहराया जाएगा राष्ट्र ध्वज : डीएम मयूर दीक्षित

जनपद में स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने सम्वन्धित अधिकारियों की बैठक ली। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 15 अगस्त (स्वतन्त्रता दिसवस) के दिन हर घर में ध्वजारोहण किया जाना हैं। जनपद में जिलाधिकारी ने भारतीय ध्वज संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करवाने के उद्देश्य से सरकारी संस्थानों, पंचायत भवनों,एएनएम सेंटरों, आदि सरकारी भवनों में ध्वजारोहण किए जाने आवश्यक होगा। स्वतन्त्रता दिवस से पूर्व सभी संस्थानों को ध्वज उपलब्ध कराने को कहा। डीएम ने खादी ग्रामोद्योग को एक हजार राष्ट्र ध्वज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी से कोविड-19 गाइडलाईन का शत-प्रतिशतअनुपालन करने को कहा है और स्वतंत्रता दिवस के दिन सफाई अभियान,वृक्षारोपण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए।
       बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डा.केएस चौहान,जिला शिक्षाधिकारी रामेन्द्र कुशवाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन