प्रसूता को ब्लड देकर जान बचाई फायरकर्मी ने

अगर किसी के अन्दर मानवता का जज्बा हो तो परिचय होना कोई मायने नही रखता हर किसी की मदद के लिए आगे आया जा सकता है इंसान। जिसका जीता जागता उदाहरण दिया है उत्तरकाशी में पुलिस फायर सर्विस में तैनात फायरकर्मी रविकांत बिजल्वाण ने  जिन्होंने मानवता की मिशाल पेस की है।

ज्ञातव्य हो चिन्यालीसौड़ निवासी एक महिला जिनको प्रसव के दौरान A+ ब्लड ग्रुप की जरूरत थी और ब्लड कही मिल नही रहा तो उस प्रसूता के लिए देवदूत बने फायर मैन रविकांत बिजल्वाण ने उसे अपना 1 यूनिट ब्लड देकर प्रसूता की जान बचाकर मानवता की मिशाल कायम की है। जिसके लिए प्रसूता के परिजनों ने फायरकर्मी का आभार जताया है। एसपी मणिकांत मिश्रा ने फायर मैन की सराहना करते हुए फायरकर्मी को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन