राज्य औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने किया जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का निरीक्षण

राजेश खतूड़ी
 उत्तरकाशी ।  राज्य औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रताप सिंह पंवार ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का औचक निरीक्षण कर आम जनमानस को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को देखा ।
निरीक्षण के दौरान श्री पंवार ने विभिन्न विभागों का भ्रमण किया, जिनमें आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे यूनिट, दवा वितरण कक्ष और वार्ड प्रमुख रूप से शामिल रहे। उन्होंने मरीजों से सीधा संवाद करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिती जानी ।

श्री पंवार ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की सफाई तथा बैठने की सुविधाओं की भी गहनता से समीक्षा की।

निरिक्षण के दोराज चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार का कल्याण महासंघ के महासचिव श्री गिरीश उनियाल ने माननीय मंत्री  को समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई:-


1- जिला अस्पताल में प्लेटलेट्स मशीन की उपलब्धता!

2- चारधाम यात्रा जानकी चट्टी में तैनात कार्मिकों के लिए आवास एवं खाने की उचित व्यवस्था!

3- आपदा एवं एम्बुलेंस ड्यूटी में तैनात कार्मिकों का पुलिस संवर्ग की भांति 50 लाख का बीमा!

4-  राज्य कार्मिकों को यू पी एस की जगह हूबहू पुरानी पेंशन बहाली की मांग!

5- जिला चिकित्सालय में टीबी वार्ड का निर्माण!

6- कोरोना महामारी में कार्यरत कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि की मांग!

7-जिला अस्पताल में एम आर आई यूनिट की माँग की ।

          इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ.प्रेम सिंह पोखरियाल ने जिला अस्पताल उत्तरकाशी की विभिन्न समस्याओं से भी माननीय राज्य मंत्री से अवगत कराया!इस मौक़े पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ जे अध्यक्ष श्री जोगेंद्र पड़ियार, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय जोशी, डॉ बीना रमोला (चेस्ट फिजिशियन)डॉ दानिश जमाल (बाल रोग विशेषज्ञ) श्री हरीश कुकरेती, श्री आर एम नौटियाल, श्री अशोक ठाकुर, श्रीमती अनीता चौहान (मेट्रन ) श्री दिनेश नौटियाल, श्री श्री गोपाल राणा, श्री विजय भट्ट,श्री मनोज नौटियाल आदि जिला अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल