गंगा नदी को स्वच्छ बनाए रखना भारत के प्रत्येक नागरिक क परम कर्तव्य है :: स्वामी राघवेंद्रा नन्द
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । ईशावास्यम आश्रम के महंत स्वामी राघवेंद्रा नंद ने अपने अनुयाईयों के साथ मिलकर गंगोत्री धाम के गंगा तटो के दोनों किनारो पर सफाई अभियान चलाकर गंगेती धाम मे दर्शन करने आये वाले यात्री, श्रदालुओ के बीच स्वच्छता का संदेश दिया ।
स्वामी राधवेन्द्रा नन्द ने . गंगोत्री धाम मे मुख्य स्नान घाटो पर अपने अनुयाईयों के साथ मिलकर गंगा नदी के किनारे कुड़ा करकट और यात्रियो द्वारा फेंकी गयी धोती साड़िया व अन्य अवशेष सामग्रियों को इकट्ठा कर उसे रीसाइकलिंग के लिए भेजा स्वामी जी ने कहा कि गंगा नदी हमारे देश की पवित्र नदियों में से सर्वश्रेष्ठ नदी है इसमें स्नान करने से पापों का नाश होता है तथा इंसान को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। सगर के 60 हजार पुत्रों का भी उदार गंगा नदी के धरती पर अपरण होने से हुआ है । गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक गंगा नदी से लगे हजारों गांव की धरती को हरा भरा सस्य श्यामलाम करती हुई करोड़ों लोगों को जीवन दान करती है । ऐसी पवित्र नदी को स्वच्छ रखना हम सबका परम कर्तव्य बन जाता है । उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कोई भी श्रद्धालु गंगोत्री धाम में गंगा तटो पर स्नान करता है तो वह शरीर पर पहने बस्त्रो धोती, साड़ी व अन्य . प्लास्टिक के समान को गंगा नदी में बिल्कुल ना प्रभाहित करें गंगा नदी को दूषित करने वाला व्यक्ति गंगोत्री धाम में पहुंचकर पाप का भागी बनता है । उनके द्वारा गंगा नदी के किनारे स्नान कर रहे सभी यात्रियों को इन सभी बातों को लेकर जागरूक किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें