उत्तरकाशी प्रेस क्लब कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, सदस्यों के निष्कासन की कार्रवाई की घोर निंदा

गंगोत्री मेल ब्यूरो 
 उत्तरकाशी। प्रेस क्लब उत्तरकाशी के संपूर्ण नवीन कार्यकारिणी गठित कर ली गई है। इसके साथ ही बीते बुधवार को भंग हुई पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद एक बैठक में चार सदस्यों के खिलाफ की गई निष्कासन की कार्रवाई पर जिला पत्रकार संघ और प्रेस क्लब उत्तरकाशी की नई कार्यकारिणी ने घोर निंदा की है। 
प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रतूड़ी और महासचिव बलबीर परमार ने आज जानकारी देते हुए बताया कि नवीन कार्यकारिणी के विस्तार के क्रम में अजय कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चैन सिंह असवाल और महावीर राणा को उपाध्यक्ष, मदन पैन्यूली और शंकर गुसाईं को सहसचिव बनाया गया है। जबकि संयोजक मंडल में सुरेंद्र दत्त भट्ट, डॉ रामचंद्र उनियाल, शिव सिंह थलवाल, कुंवरसाब सिंह कलूड़ा, चंद्र प्रकाश बहुगुणा तथा संरक्षक मंडल में कुशला प्रसाद रतूड़ी, गिरीश गैरोला और संतोष साह को रखा गया है। इसके अलावा संप्रेक्षक विनीत कंसवाल और दीपक नौटियाल, मीडिया कोऑर्डिनेटर पृथ्वी दत्त नैथानी को बनाया गया है। सदस्य के रूप में उपेंद्र असवाल, कृष्ण राणा, वीरेंद्र नेगी, नरेश रावत, सुभाष रावत आदि शामिल हैं।
अनुशासन समिति भी गठित की गई है, जिसमें ओंकार बहुगुणा, सुरेंद्र नौटियाल, जगमोहन चौहान, नितिन रमोला, सूर्य प्रकाश नौटियाल, सुनील थपलियाल को रखा गया है।
इससे पहले बीते 22 जून को नगर पालिका सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई प्रेस क्लब की आम बैठक में अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव तथा कोषाध्यक्ष आदि पदाधिकारी सर्व सहमति से चुने गए थे। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रतूड़ी ने कहा कि गत दिवस पुरानी कार्यकारिणी के लोगों ने एक बैठक कर कुछ सदस्यों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है, जो कि घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि 22 जून की आम बैठक में पुरानी कार्यकारिणी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था और सर्वसहमति से नवीन कार्यकारिणी गठित कर ली गई थी। ऐसे में स्वतः ही भंग हुई कार्यकारिणी के द्वारा की गई चार सदस्यों के निष्कासन की कार्रवाई का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब उत्तरकाशी और जिला पत्रकार संघ इसकी घोर निंदा करता 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल