प्रेस क्लव फार्यकारिणी मे राजेश रतूड़ी अध्यक्ष महा सचिव बलबीर तथा कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आशीष को मिली

गंगोत्री मेल ब्यूरो 
 उत्तरकाशी  : लम्बे समय से विवादों में चल रहे प्रेस क्लब उत्तरकाशी को जल्द ही नई कार्यकारिणी अब गुलजार करेगी । रविवार को प्रेस क्लब उत्तरकाशी की आम बैठक संपन्न हुई। प्रशासन की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की देखरेख में बैठक में सर्वसहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन करने के साथ ही क्लब की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई एवं विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। 
नगरपालिका सभागार में आहूत प्रेस क्लब की बैठक में सर्वप्रथम सर्वसहमति से पुरानी कार्यकारिणी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया तथा पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर राजेश रतूड़ी, महासचिव बलबीर परमार, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा को चुना गया। जबकि विपिन नेगी को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। तय किया गया कि उक्त सभी  पदाधिकारी एक सप्ताह के भीतर कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। इसके साथ ही बैठक में प्रेस क्लब के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव भी आम सभा में ध्वनिमत से पारित किया गया। 
आम सभा में सदस्यों ने प्रेस क्लब की गतिविधियों को और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने बनाने पर अपने विचार रखे। इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में एसडीएम डुंडा के प्रतिनिधि तहसीलदार सुरेश सेमवाल, जिला सूचना अधिकारी कर्मवीर, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट, शिव सिंह थलवाल, रामचंद्र उनियाल,कुराला प्रसाद,   गिरीश गैरोला सुरेंद्र नौटियाल राम भट्ट, साहब सिंह कलूड़ा, ओमकार बहुगुणा, प्रकाश रागड़,  हेम कान्त नोटियाल, राजीव नोटियाल, चन्द्र प्रकाश, मदन पेपूली, उपेन्द्र अरावाल,दीपक नोटियाल, चेन सिह असवाल, अजय कुमार सुर्य प्रकाश, बीरेन्द्र नेगी, सुभाष रावर, कृष्णा राणा, बिनीर कंसवाल, नरेश रावत पृथ्वी नेथानी, मरेश बहुगुणा,, महाबीर राणा,डा बिजेन्द्र पोखरियाल आदि 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

भटवाड़ी : भालू के हमले से महिला घायल ,जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल