हिटाणु में हॉट मिक्स तार प्लांट एवं स्टोन क्रशर प्लांट को 30 जून तक बंद करने की निर्धारित समय-सीमा के कठोरता से लागु करने को लेकर डी एम उतरकाशी को दिया पत्र

राजेश खुड़ी 
उत्तरकारी ।  ग्राम पंचायत हिटाणु में हॉट मिक्स तार प्लांट एवं स्टोन क्रशर प्लांट को 30 जून  तक बंद करने की निर्धारित समय-सीमा के कठोरता से लागु के संबंध में एवं आगामी कार्यवाही की ग्राम पंचायत हिटाणु के समस्त ग्रामीण, पूर्व में हुए गंभीर प्रदूषण के विरुद्ध जन-आंदोलन, धरना-प्रदर्शन तथा विभिन्न शासकीय विभागों एवं अधिकारियों को प्रेषित अनगिनत ज्ञापनों एवं कानूनी नोटिसों के क्रम में डी एम सम उतरकारी को पत्र लिखकरमाँग की है ।

ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम पंचायत हिटाणु में संचालित हॉट मिक्स तार प्लांट एवं स्टोन क्रशर प्लांट से उत्पन्न हो रहे अत्यधिक प्रदूषण (वायु, ध्वनि एवं जल प्रदूषण) के कारण स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा ड़ रहा है तथा पर्यावरण को भी अपूरणीय क्षति हो रही है। इस गंभीर समस्या के समाधान को लेकर लंबे संघर्ष और कानूनी प्रक्रियाओं के उपरांत,  एस.डी.एम. डुंडा देवानन्द शर्मा तथा संबंधित प्लांट प्रबंधन कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ एक स्पष्ट समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत, प्लांटों को दिनांक 30 जून  तक ही संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई थी, जिसके पश्चात उन्हें स्थायी रूप से बंद किया जाना था। यह निर्णय सभी संबंधित पक्षों द्वारा विधिवत रूप से स्वीकार किया गया था तथा इसके दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध है। ग्रामीणो का कहना है कि, इस पत्र के माध्यम से  उक्त समझौते की शर्तों और दिनांक 30 जून 2025 की अंतिम समय-सीमा का स्मरण कराना चाहते हैं। गरमीणो ने अनुरोध है कि इस निर्धारित तिथि तक प्लांटों का संचालन पूर्णतः बंद करवाकर प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की दिशा मे प्रभावी कदम उठाए जाएं।

ग्रामीणो का कहना है  कि यदि उक्त निर्धारित समय-सीमा का कठोरता से पालन नहीं किया जाता है और प्लांटों का संचालन 30 जून 2025 के बाद भी जारी रखा जाता है, तो हमें अपने स्वास्थ्य, अपने गांव और पर्यावरण की रक्षा के लिए पुनः आवश्यक कानूनी एवं जन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन एवं प्लांट प्रबंधन की होगी। 

         ज्ञापन देने वालों मे नवनीत उनियाल समाज सेवक सुशील भगवान प्रमोद सेमवाल कविंद्र मराठा मनोज धस्माना टीकाराम नौटियाल. आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार