एटीएम पीएल शाह ने किया शिक्षा विभाग कार्यालय का ओचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों को लेकर जारी किया कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी  : : सोमवार को  एडीएम  पीएल शाह ने उत्तरकाशी मुख्यालय मे   शिक्षा विभाग कार्यालय मे  औचक निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच ।
एडीएम ने आज मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय , जिला शिक्षा अधिकारी  (माध्यमिक/बेसिक) तथा समग्र शिक्षा के कार्यालयों का औचक निरीक्षण  कर कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति व अन्य दस्तावेजो की जांच कर संबंधित कामकाज का जायजा लिया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने व कार्यालयों में पूर्ण अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। 
उन्होंने  कहा कि कार्यालयों में अनुशासन और समयबद्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच करने के साथ–साथ सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति सुनिश्चित करने व इसके नियमित संचालन करने  के कड़े निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान  अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को  कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए तथा उन्हें सही  समय पर कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने को कहा।
निरीक्षण के दौरान वित्त अधिकारी माध्यमिक शिक्षा धर्मेंद्र रावत, कनिष्ठ अभियंता समग्र शिक्षा  दिनेश चंद्र चौहान,  लेखाकार समग्र शिक्षा वृंदावन कुमार अपने कार्यालय में बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए । जिसके चलते अपर उन्होंने  उनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश जारी किए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि कार्यालयों के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता बनी रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार