कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्रों ने रैली निकल क़र ली तम्बाकू से मुक्त रहने की शपथ

रंजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी  :   पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज  उत्तरकाशी में  छात्र छात्राओं ने विश्व तंबाकू  निषेध दिवस पर जन जागरूकता  रैली निकली जिसमें ब्राह्मकुमारी संस्थान जोशियाडा  से होते हुए मुख्य बाजार , बस स्टैंड,विश्वनाथ चौक, चाणक्यपुरी से राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं ने बैनर, तख्तीयों, नारों औऱ गीत के माध्यम से स्थानीय युवाओं औऱ नागरिकों एवं  यात्रियों को तम्बाकू से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया l 
           जागरूकता रैली में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय  विश्वविद्यालय उत्तरकाशी की ब्राह्मकुमारी बहिन शशि थपलियाल,रेखा असवाल,रजनी चौहान  स्वाति  रावत तथा ब्राह्मकुमार भाई जयराम रावत, पवनदेव थपलियाल,सतवीर रावत आदि ने सहयोग किया l
  राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के सभाकक्ष में  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे 
 तंबाकू औऱ नशा छोड़ कर  योग ध्यान की प्रक्रिया को अपनाने पर बल दिया।
         कार्यक्रम में  विद्यालय के शिक्षक प्रभाकर सेमवाल,अतोल सिंह महर ,संजय कुमार जगूड़ी,पंचम सिंह राणा ,सुनील सेमवाल  आदि मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार