जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर सरकारी एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल जरूरी : एडीएम पीएल शाह


राजेश रतूड़ी
 उत्तरकाशी  ।  एडीएम पीएल शाह ने वीसी रूम में एनकोर्ड की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए  जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की। तथा विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। 
         एडीएम ने जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की जब्ती, नियमित चैकिंग अभियान चलाने और नशा मुक्ति केंद्रों के उचित संचालन और पुनर्वास के लिए प्रयास किए जाने, अवैध व मादक पदार्थों की खेती को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने और जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।
      बैठक में मादक पदार्थों के प्रति रोकथाम को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने और संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थों की खेती नष्ट करने, युवाओं और स्कूल–कॉलेजों में छात्रों के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस पांगती,जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन