वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल का उत्तरकाशी दौरा, लंका मेा निर्माणाधीन "स्नो लेपर्ड कॉन्सर्वेशन सेंटर" का किया निरीक्षण

 राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । उत्तराखंड सरकार में वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबरा उनियाल अपने उत्तरकाशी दौरे के दौरान सपरिवार हर्षिल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भैरव घाटी के निकट लंका में वन विभाग द्वारा निर्माणाधीन "स्नो लेपर्ड कॉन्सर्वेशन सेंटर" का निरीक्षण कर इसकी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए इस महत्वाकांक्षी परियोजना को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।
इसके पश्चात मंत्री श्री उनियाल ने माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल, मुखवा में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, डीएफओ डी०पी० बलूनी सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार