गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत काव्य पाठ, एकल गीत ,समूह गान एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
          छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर गंगा व  उसकी सहायक नदियों से संबंधित स्वरचित कविताएं, एकल गीत ,समूह गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए।
छात्र-छात्राओं नेअलग अलग मनमोहक प्रस्तुतियां देकर इस कार्यक्रम में समा बांधा।
 प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी छात्र छात्राओं व  प्राध्यापकों  शुभकामनाएं प्रेषित की।
            कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे समिति से डॉ मधु बहुगुणा डॉ ममता ध्यानी, अंजलि नौटियाल , अंजना रावत एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रवीण भट्ट, लोकेश सेमवाल , नीतू राज, डॉ नेहा तिवारी ,डॉ नेहा गोस्वामी , सोनम भट्ट प्रदीप बिष्ट, शुभम राजपूत ब  छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं ने एक से एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार