भटवाड़ी : सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ले गए शिव की अखंड ज्योत से ज्योत जलाकर

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :    भटवाड़ी के भास्करेश्वर मंदिर से शिवरात्रि के दूसरे दिन अखंड ज्योत से ज्योत जलाकर घरों को ले जाने को परम्परा अनूठी होने के साथ साथ सदियों से चली आ रही हे जिसका निर्वाहन भटवाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण आज भी कर रहे हे।
          शुक्रवार को सुबह से ही भास्करेश्वर मंदिर में अखंड ज्योत से ज्योत जलाकर ले जाने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा। ग्रामीणों की मान्यता हे कि भगवान भोले की अखंड ज्योत से ज्योत ले जाने  से घर में सुख , समृद्धि ,खुशहाली  और धन वैभव की प्राप्ति होती हे। भटवाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इस परम्परा अपने पितरों का आशीर्वाद मानकर आज भी निर्वाहन कर रहे हे। भटवाड़ी के शिव मंदिर में स्वयं भू लिंग हे  जो कि आदिकाल से विद्यमान हे। यहां मंदिर से जुड़ी कई किसे और कहानियां आज भी विख्यात हे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार