डॉ माधव नौटियाल को मातृ शोक

उत्तरकाशी : डॉ माधव प्रसाद नौटियाल की माता
दिवंगत पूर्णा देवी ग्राम  गोरसाली उम्र 87 वर्ष का आकस्मिक निधन होने से इनके ईष्ट मित्रो में शोक की लहर व्याप्त हे। दिवंगत पूर्णा देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी बृहस्पतिवार को इन्होंने अपने लक्षेश्वर उत्तरकाशी स्थित हाल निवास में अंतिम सांस ली। शुक्रवार को इन्हें विधिविधान के साथ इनके दो पुत्र रमेश नौटियाल व डॉ माधव नौटियाल केदार घाट पर मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार करेंगे। दो पुत्रों के अलावा इनकी दो पुत्रियां कुशला देवी ,जगदम्बा देवी भी शोक में सम्मिलित हे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार