संतोषी राणा का टॉर्च करेगा वार्ड n0 06 में उजाला

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 06 से  संतोषी राणा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी है। हर वर्ग और मोहल्ले से मिल रहे भरपूर समर्थन के कारण उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है।

उन्होंने सभाषद पद हेतु टॉर्च चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक वोट  देकर विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने वार्ड मे रहने वाले मतदाताओं से अपील की है कि इस चुनाव में एक साधारण महिला के साहस और सेवा भावना को  पहचानते हुए मुझे अपना समर्थन दें, ताकि मैं आपके विश्वास को सार्थक बना सके अपने वार्ड का विकास कर खरी उतर सकूं। आपका एक वोट बदलाव की दिशा में एक कदम है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार