संतोषी राणा का टॉर्च करेगा वार्ड n0 06 में उजाला

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 06 से  संतोषी राणा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी है। हर वर्ग और मोहल्ले से मिल रहे भरपूर समर्थन के कारण उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है।

उन्होंने सभाषद पद हेतु टॉर्च चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक वोट  देकर विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने वार्ड मे रहने वाले मतदाताओं से अपील की है कि इस चुनाव में एक साधारण महिला के साहस और सेवा भावना को  पहचानते हुए मुझे अपना समर्थन दें, ताकि मैं आपके विश्वास को सार्थक बना सके अपने वार्ड का विकास कर खरी उतर सकूं। आपका एक वोट बदलाव की दिशा में एक कदम है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन