बड़कोट पालिका के विकास को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार सुनील थपलियाल ने किया संकल्प पत्र जारी

गंगोत्री मेल न्यूज ब्यूरो
बड़कोट  : नगरपालिका बड़कोट के निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने नगर निकाय चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र मिडिया के समक्ष रखा। 
 तथा पत्रकारों को नगरपालिका बड़कोट के विकास के विजन बताया।
वरिष्ठ पत्रकार व  समाजसेवी सुनील थपलियाल ने बताया कि वह पिछले दो दशकों से बड़कोट में जन सेवा कर रहें हैं और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लोगों के सुख दुख में शामिल होते रहे हे।
 उन्होंने पत्रकारों को बताया कि  कोराना काल मे जिस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों राहत पंहुचाई वह किसी से छुपा नहीं है,और नगर पालिका बड़कोट में की पंपिंग योजना की वितिय स्वीकृति के लिये 48 दिन तक अनिश्चितकालीन अनशन चला जिसमें उन्होंने नैनीताल हाईकोर्ट तक का रूख किया और सफलता भी हासिल की।
उन्होंने बताया कि वे अपने घोषणा पत्र में -नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड में मोहले में चौपाल लगाकर समस्याओं को सुनने को अपनी प्राथमिकताएं बताई। घर घर स्वच्छ जल पहुंचाएंगे। नशे के बढते कारोबार को लेकर उठाये जांयेगे प्रभावी कदम। नगरपालिका के आवागमन के लिये संपर्क मार्गो की होगी बेहतर सुविधा। नगरपालिका में भू -स्खलन वार्डो में मास्टर प्लान से सुरक्षात्मक कार्य।
6- नगरपालिका क्षेत्र में शिविर लाइन को बनाना। छंटागा के बडा़ईसेरा में मोटर मार्ग निर्माण कार्य करना। नगरपालिका बड़कोट में लोक निर्माण विभाग तक स्वच्छ पेयजल लाइन पंहुचाना नगरपालिका के वार्ड 04 व 05 साडा़ खड में पैदल पुल निर्माण।
 साफ सफाई की उचित व्यवस्था और वार्ड 04में घरों में बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था।
 नगरपालिका बड़कोट में छात्र/छात्राओं के लिये सार्वजनिक पुस्तकालय खोलना।-नगर पालिका के वार्ड 07में पार्किंग की उचित व्यवस्था।- नगरपालिका वार्ड 06और07 के मध्यस्थ पैदल पुल निर्माण।। पुरानी बहाली पेंशन योजना के लिए कर्मचारी संघ के साथ संघर्ष करना।।नगर पालिका में शिवर टैंक व्यवस्था करना।
 निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने अपने घोषणा पत्र की प्राथमिकता बताई और इसके अलावा सुनील ने स्वास्थ्य शिक्षा और सुख दुख में साथ रहने को अपनी प्राथमिकताएं बताई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार