प्रेसवार्ता : विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी की जनता सेे किशोर भट्ट के पक्ष में वोट करने की अपील की

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी  की जनता से नगरपालिका बाड़ाहाट के चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशी किशोर भट्ट के पक्ष में जनता से अपील कर वोट करने को कहा।
 उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तरकाशी की जनता को भरोसा दिलाया कि यदि उत्तरकाशी की जनता भाजपा सरकार के साथ तीसरा इंजन जोड़ देगी तो निश्चित ही उत्तरकाशी शहर का विकास होगा उन्होंने खा कि भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट का मुख्यमंत्री के साथ रहने का लम्बा अनुभव हे निश्चित ही उत्तरकाशी की जनता को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने खा भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर उर्स भरोसा हे। उन्होंने खा कि उत्तरकाशी शहर चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव हे यहां की स्थिति वर्तमान में लचर हे
। यदि जनता भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर भेजती हे तो शहर में कूड़ा निस्तारण की समस्या, जोशियाड़ा में जल भराव की समस्या था साइबर सीबर लाइन की समस्या हो इनके निस्तारण के लिए मिलकर काम करेंगे।

भूपी चौहान के सवाल पर चुप्पी साध गए विधायक

पत्रकारों ने जब भाजपा से बागी हुए भूपेंद्र चौहान के बागी होने को लेकर सवाल किया कि भाजपा से अलग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हे उन्हें भाजपा किस तरह देखती हे विधायक चुप्पी साध गए कही न कही भाजपा को  उनका मुकाबला कांग्रेस के अलावा सीधे भाजपा से बागी हुए श्री चौहान से ही लग रहा हे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन