राज्य स्थापना दिवस पर रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी सूली ठाँग चिन्यालीसौड़ के छात्रों ने किए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : राज्य स्थापना दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए इसी  श्रृखला में रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी सूली ठाँग चिन्यालीसौड़ 
में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूली छात्रों ने  चिन्यालीसौड़ के वार्ड नंबर 7 ( सिवाणी ) के पास स्वच्छता अभियान भी चलाया  तथा आम ज न मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया  सफाई अभियान के बाद विद्यालय में बाल सभा का आयोजन हुआ, जहां पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । छात्रों के द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने को लेकर नाटक प्रस्तुत किए , जल संरक्षण पर जूनियर वर्ग के छात्रों ने प्रस्तुतियां दी तथा "करें योग रहे निरोग " का नारा देते हुए प्राइमरी वर्ग के छात्रों ने  आसन , प्राणायाम योगाभ्यास किया । मंच संचालन दिव्यंश  , अक्षत  के ने किया
          प्रधानाचार्य दिनेश नाथ ने सभी प्रदेश वासियों को प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत एवं आध्यात्मिकता को प्रेरित करने वाली देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी, तथा राज्य के आंदोलन कारियों को याद कर  उत्तराखंड का इतिहास बताया। अध्यापिका आशा बिष्ट ने भी उत्तराखंड के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में उपस्थित प्रीति, दीपमाला , बदना . रंजना, संजू , कंचन, प्रवेश, कंचन, गोपाल, पूजा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार