पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :। राजकीय स्नातकोत्तर महा विधालय उत्तरकाशी में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें औद्योगिक  संस्थान उत्तरकाशी के ने प्रतिभाग किया। जिसमे 100 मीटर दौड़,लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसका शुभारम्भ प्राचार्य प्रभात  कुमार ने किया।
     खेल प्रभारी पंकज नेगी,खेल प्रभारी कपिल नौटियाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा सभी को खेल को खेल की भावना से खेलने को कहा 
      इस अवसर पर  अमरदीप ,श्रद्धा परमार,अम्बिका घलवान, बिमला शर्मा,रजनी पंवार,नवल,ज्योति, प्रियंका व्यास, रेखा,प्रीति चौहान,धीरज बहुगुणा , सुभास पाल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार