सीडीओ इस एल सेमवाल को गड़ रैबार ग्रन्थ भेंट किया

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गड़ रैबार समाचार पत्र के संपादक, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुरेन्द्र भट्ट ने सीडीओ इस एल सेमवाल से ओपचारिक मुलाकt कर उन्हें गड़ रैबार ग्रन्थ भेंट किया।
      गड़ रैबार समाचार पत्र के कुशलता पूर्वक 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती अंज के रूप में एक ग्रन्थ के रूप में पत्रिका की रचना की जिसका विमोचन देहरादून में हुआ था जिसमे उन्होंने समूचे उत्तराखंड के रीतिरिवाज,संस्कृति,कहावते,उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोगो का वर्णन तथा अनेक लेखकों पर लेख  लिखे हे। 
      सीडीओ श्री सेमवाल का उत्तरकाशी आगमन पर उन्होंने स्वागत किया है तथा जिले  के विकास को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपेक्षा की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार