विधायक सुरेश चौहान ने किया लोक गायक कीर्ति बंसल के डीजे गीत "है बंदना" का विमोचन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के लोक गायक कीर्ति बंसल के नए डीजे सोंग का गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने विमोचन कर लोक गायक कीर्ति बंसल को शुभकामनाएं दी है।
जीतु बगडवाल, छत्रधारी जै वासुकी नाग ,मेरी कमला,अन्नु छोरी,देवा विश्वनाथ, विशीला ,जै समेश्वर ,है मेरी उल्यारिया,गजु मामासेमनाग राजा जातरा पर आधारित चन्र्दी भैजी ,राजीमा है भुला विपिन शाह श्रृदाजली गीत आदि के बाद अब "है बन्दना को श्री बंसल ने डीजे सोंग के रूप में युवाओं को समर्पित किया है। जिसके लॉन्च होते ही युवाओं में यूट्यूब पर इसको देखने वालो की लगातार तादाद बड़ रही है जिसको लेकर लोक गायक कीर्ति बंसल खासे उत्साहित है उन्होंने बताया कि आगे भी अपनी रचनाओं और गायन के माध्यम से युवाओं  के बीच जिले ली संस्कृति को ले जाने का काम करेंगे।
विमोचन के दौरान भटवाड़ी ब्लॉक की पहली महिला ग्राम प्रधान माहेश्वरी भट्ट,जगदम्बा सेमवाल,विजयपाल मख्लोग,प्रथम सिंह, प्रवीण नौटियाल, त्रेपन सिंह, आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार