नगर पंचायत गंगोत्री से लाए जा रहे मल मूत्र से भरे टैंकर से रिसाव के कारण भटवाड़ी बाजार में फैली दुर्गन्ध

गंगोत्री मेल ब्यूरो
 भटवाड़ी : नगर पंचायत गंगोत्री धाम से लाए जा रहे मल मूत्र के टैंकर से मल मूत्र का रिसाव होने से भटवाड़ी बाजार में दुर्गन्ध फैलने ने यहां के दुकानदारों और बाजार में आम लोगो का जीना हुआ मुहाल।
         साम के समय नगर पंचायत गंगोत्री से पालिका कर्मी मल मूत्र से भरा टैंकर लेकर आ रहे थे टैंकर से बीच बाजार में अचानक रिसाव होने से मल मूत्र पूरे बाजार में फेल गया बाजार में घूम रहे लोगो ने टैंकर चला रहे कर्मी को रोकने की कोशिश की किंतु वें नहीं रुके लोगो ने पुलिस चौकी भटवाड़ी में फोन किया चौकी से होमगार्ड्स के जवान विक्रम लाल के अलावा दो अन्य पुलिकर्मियों ने उनका पीचा करते हुए टैंकर चालक व अन्य कर्मी को  मल्ला बाजार के पास पकड़ लिया गया और उन्हें बाजार की सफाई करने को कहा उनके द्वारा पानी के टैंकर की कोई व्यवस्था न होने के कारण वर्तमान तक भी भटवाड़ी बाजार में मल रिसाव से दुर्गन्ध फेल रखी है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार