भगवान विश्वकर्मा -पूजन दिवस पर उत्तरकाशी पुलिस ने की शस्त्र, औजार व मशीनों पूजा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : आधुनिक इंजीनियरिंग व कला-कौशल, यंत्र निर्माण के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा पूजा  के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू  व उत्तरकाशी जिले की सभी कोतवाली, थाना, फायर स्टेशन व शाखा पर भगवान विश्वकर्मा पूजन के साथ शस्त्र,औजार व मशीनों की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की हुई।
      इंजीनियरिंग व कला-कौशल के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। 
 पुलिस लाइन में पुलिसलाइन प्रभारी शिव कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों तथा जिले के सभी पुलिस कर्मियों ने पूजन अर्चन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार